मज़ाक मज़ाक में बढ़ गई बात, सगे भतीजे ने ताऊ को उतारा मौत के घाट, होली से पहले जली चिता

सोनीपत में भतीजे ने ताऊ को पीटकर मार डाला, होली से पहले चिता जली, हरियाणा के सोनीपत में मज़ाक की बात बनी मौत की वजह, MURDER CASE SONIPAT DEATH , BEFORE HOLI IRON ROD KILL UNCLE

CrimeTak

17 Mar 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:15 PM)

follow google news

सोनीपत से पवन राठी की रिपोर्ट

LATEST CRIME NEWS : सोनीपत के कोट मोहल्ला इलाक़े में एक बुज़ुर्ग शख्स की पीट पीट कर हत्या कर दी गई। हत्या करने का इल्ज़ाम उसी मरने वाले शख्स के भतीजे पर लगा। और ये वारदात बस मामूली सी गाली को लेकर इतनी भयानक हो गई। त्योहार के वक़्त में जिस वक़्त सारा खानदान मिलकर एक जगह खुशियां बांटता है, कोट मोहल्ला का वो परिवार कई भागों में बंटकर इस नई परेशानी से निजात पाने की कोशिश कर रहा है।

हुआ यूं कि कोट मोहल्ला में रहने वाले अमित के पिता राकेश और अमित के चचेरे भाई रोहित के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई थी। और देखते ही देखते बात का बतंगड़ बन गया। जैसे तैसे घरवालों ने बीच बचाव करके मामले को रफ़ा दफ़ा कर दिया और दोनों को एक दूसरे से अलग कर दिया।

लोहे के रॉड से पीट पीटकर मार डाला

LATEST CRIME NEWS : उस वक्त तो बात टल गई। लेकिन देर रात को रोहित अपने पिता सत्यवान को साथ लेकर आया। उसके हाथ में लोहे का रॉड भी था। आते ही उसने सबसे पहले राकेश के बेटे अमित को धमकी देते हुए कहा कि उसे हाथा पायी का मज़ा चखाता है। डर के मारे अमित ने तो अपने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया। लेकिन थोड़ी ही देर में उसे अपने पिता राकेश की चीखने की आवाज़ छत वाले कमरे से आने लगी।

अमित ने ऊपर जाकर देखा तो रोहित और उसके पिता सत्यवान दोनों लोहे की रॉड से राकेश के सिर पर वार कर रहे हैं। अमित को वहां आता देखकर वो दोनों छत की दीवार को फांदकर वहां से भाग निकले। उसके बाद अमित और परिवार के दूसरे लोग ज़ख़्मी राकेश को लेकर अस्पताल पहुँचे तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इसके बाद अमित ने अपने चचेरे भाई रोहित और चाचा सत्यवान के ख़िलाफ़ हत्या का मुक़दमा दर्ज करवा दिया है।

    follow google newsfollow whatsapp