Mumbai News: मुंबई (Mumbai) के ठाणे (Thane) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 30 साल के सिक्योरिटी गार्ड ने अपनी 12 साल की बहन की हत्या कर दी. हत्या का कारण उसके बेबुनियाद शक के आधार पर था. यहां बात यह है कि उसकी बहन को पहली बार पीरियड्स (Periods) आए थे, और इसे देखकर आरोपी को यह शक हुआ कि उसकी बहन ने शारीरिक संबंध (Sexuall Realtion) स्थापित किए हैं. इसी शक में, उसने बेगुनाह बच्ची की हत्या कर दी. लड़की अपने भैया और भाभी के साथ उल्हासनगर में रहती थी.
12 साल की बहन को पहली बार पीरियड्स से आया था खून, भाई ने अफेयर के शक में किया मर्डर
Mumbai News: मुंबई के ठाणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 30 साल के सिक्योरिटी गार्ड ने अपनी 12 साल की बहन की हत्या कर दी.
ADVERTISEMENT
First Period Blood Murder
09 May 2023 (अपडेटेड: May 9 2023 6:35 PM)
ADVERTISEMENT
पीरियड्स आए तो भाई को हो गया अफेयर का शक
First Period Blood Murder: पुलिस ने बताया कि आरोपी की मूर्खता के कारण एक मासूम बच्ची को भुगतनी पड़ी. बताया गया कि कुछ दिन पहले लड़की को पीरियड्स शुरू हो गए थे, जिसके कारण उसे खून आ रहा था. उसके भाई ने देखा कि लड़की के कपड़ों पर खून के धब्बे थे और इसके बाद उसे शक होने लगा कि उसका किसी के साथ अफेयर है.
उस मासूम बच्ची को पीरियड्स के बारे में भी अधिक जानकारी नहीं थी. ऐसे में, जब आरोपी ने उससे खून के धब्बों के बारे में पूछा, तो लड़की डर गई और कुछ नहीं बता पाई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने उसके मुंह और पीठ पर जलती हुई चीज से दाग दिया. वह इतनी बुरी तरह से जल गई थी कि उसकी मौत हो गई.
ADVERTISEMENT