Mumbai Murder Case: दिल्ली के श्रद्धा वॉकर मर्डर केस की तरह ही मुंबई के मीरा रोड कांड ने शहर को झकझोर कर रख दिया है. यहां एक 36 वर्षीय महिला की उसके लिव-इन पार्टनर ने कथित तौर पर हत्या कर दी और शव के कई टुकड़े कर दिए. मनोज साने ने जो राज फाश किया उसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई. लिव इन पार्टनर सरस्वती की हत्या के सिलसिले में जब मनोज साने से पुलिस ने वजह जानने की कोशिश की तो उसने बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड ने तो 3 जून को ही अपनी जान दे दी थी.
''मैंने सरस्वती को नहीं मारा बस टुकड़े कर के ठिकाने लगाया', आरोपियों ने पुलिस को बताया कि सरस्वती की हत्या किसने की?
लिव इन पार्टनर सरस्वती की हत्या के सिलसिले में जब मनोज साने से पुलिस ने वजह जानने की कोशिश की तो उसने बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड ने तो 3 जून को ही अपनी जान दे दी थी.
ADVERTISEMENT
मुंबई के मीरा रोड में अपनी लिव-इन-पार्टनर सरस्वती वैद्य की हत्या का आरोपी मनोज साने
09 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 10 2023 5:20 PM)
आरोपी ने अपने बयान में क्या कहा?
ADVERTISEMENT
आरोपी मनोज साने पूछताछ के दौरान पुलिस को बता रहा है कि उसने सरस्वती वैद्य (उम्र 32) की हत्या नहीं की. मनोज साने ने पुलिस को बताया कि सरस्वती ने 3 जून को जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी. मनोज बहुत डर गया और उसने सोचा कि पुलिस सहित हर कोई सोचेगा कि उसने हत्या की है. इसलिए उनके पास शव को ठिकाने लगाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था.
मनोज ने पुलिस को बताया कि तीन जून को जब वह घर पहुंचा तो उसने सरस्वती को जमीन पर पड़ा पाया और उसके मुंह से सफेद थूक निकल रहा था. मनोज ने उसके दिल की धड़कन की जाँच की और पाया कि वह पहले ही मर चुकी थी. मनोज ने पुलिस को बताया कि इसके बाद वह बहुत डर गया और उसने सोचा कि सब कुछ उसके ऊपर आ जाएगा और इसलिए उसने शव को ठिकाने लगाने का फैसला किया.
मनोज ने आगे पुलिस को बताया कि उसने पहले शरीर के अंगों को कटर से काटा और बाद में सभी अंगों को प्रेशर कुकर में उबाला ताकि मांस और हड्डियां अलग हो जाएं और गंध बाहर न आए. शरीर के कुछ अंगों को वह पहले ही फेंक चुका है.
मनोज को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है
मनोज साने ने पुलिस को बताया कि शव को ठिकाने लगाने के बाद वह आत्महत्या करने की योजना बना रहा था. मनोज ने पुलिस को बताया कि उसे अपने किए पर जरा भी पछतावा नहीं है.
मनोज के बयान पर क्या कहना है पुलिस का?
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वे इस एंगल से भी जांच करेंगे. बरामद शरीर के सभी अंगों को पोस्टमॉर्टम के लिए जेजे अस्पताल भेज दिया गया है. पीएम में चीजें और साफ होंगी. पुलिस अधिकारियों ने हालांकि कहा कि वे आरोपी मनोज साने द्वारा किए गए दावों से सहमत नहीं हैं.
पुलिस के आला सूत्रों ने बताया कि मनोज बहुत शातिर अपराधी है. वह पुलिस की जांच में सहयोग नहीं कर रहा है. वह कई बार अपने ही बयानों का खंडन कर रहे हैं और लगातार अपने बयान बदल रहा है. पुलिस अधिकारियों ने हालांकि कहा कि उनके दावों को भी सत्यापित करना बहुत मुश्किल है क्योंकि दंपति का कोई दोस्त और रिश्तेदार नहीं था और कोई दूसरा गवाह भी नहीं है, इसलिए कुछ तथ्यों की पुष्टि करना मुश्किल होगा. आरोपी मनोज साने कई झूठे बयान भी दे रहा है. पुलिस बिना जांच पड़ताल या बिना सबूत के उसकी कहानी पर विश्वास नहीं कर रही है.
ADVERTISEMENT