Mumbai Murder: अपनी गर्लफ्रेंड के चरित्र पर शक होने पर उसने उसकी हत्या कर दी और शव को सूटकेस में पैक कर दिया और शव को लेकर मुंबई में घूमता रहा. वडाला पुलिस ने इस घटना का पर्दाफाश किया. प्रेमी ऑस्कर मनोज बारला को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है.
‘लिव इन’ में गर्लफ्रेंड की हत्या, बंद सूटकेस में शव लेकर डेढ़ घंटे तक मुंबई की भीड़ में घूमता रहा
Mumbai Murder: अपनी गर्लफ्रेंड के चरित्र पर शक होने पर उसने उसकी हत्या कर दी और शव को सूटकेस में पैक कर दिया और शव को लेकर मुंबई में घूमता रहा.
ADVERTISEMENT
Crime Tak
22 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 22 2023 4:25 PM)
रविवार को कुर्ला में मेट्रो रेल के वर्कस्टेशन के पास सूटकेस में एक महिला का शव मिला. कुर्ला पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज होने के बाद क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने जांच शुरू की. घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक घनश्याम नायर के मार्गदर्शन में आठ जांच टीमों का गठन किया गया. जब लड़की का प्रेमी ओडिशा भागने की तैयारी में था, तभी सूचना मिलने के बाद टीम ने उसे ठाणे रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया.
ADVERTISEMENT
मृतक लड़की की पहचान प्रतिमा पावल किस्पट्टा (25) के रूप में हुई है, जो ओडिशा की मूल निवासी थी और धारावी में रहती थी. वह 2021 से आरोपी बारला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी। चरित्र पर संदेह को लेकर दोनों के बीच झगड़े होते थे. शनिवार की रात 8:30 से 9:30 बजे के बीच दोनों के बीच विवाद चरम पर पहुंच गया और बारला ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.
लॉकडाउन के दौरान पहचान और प्यार
प्रतिमा का परिचय ऑस्कर से 2020 में एक ट्रेन यात्रा के दौरान हुआ था जब लॉकडाउन के दौरान श्रमिक अपने गाँव वापस जा रहे थे. चूंकि दोनों एक ही गांव के थे, इसलिए उन के बीच दोस्ती बढ़ गई. लॉकडाउन के बाद मुंबई लौटते वक्त दोनों की मुलाकात हुई. दोस्ती प्यार में बदल गई. जहां प्रतिमा पावल किस्पट्टा (25) मुंबई में नौकरानी के रूप में काम कर रही थी, वहीं ऑस्कर शुरू में बेंगलुरु में काम कर रहा था.
गले में क्रॉस और शरीर पर कपड़े से हुई पहचान
उसके गले में क्रॉस और शरीर पर कपड़े से टीम ने अंदाजा लगाया कि वह ईसाई है और मध्यमवर्गीय परिवार से है. क्राइम ब्रांच ने जब इलाके की जांच शुरू की तो पता चला कि हत्या के चार से पांच घंटे के भीतर ही शव फेंका गया था. पता चला कि वह धारावी में रहती है. सबूत तलाशते समय उनकी नजर सूटकेस पर पड़ी. आख़िरकार उस ने शव को सूटकेस में डाल कर किसी सुनसान जगह पर फेंकने का फ़ैसला किया.
लगातार चैटिंग के कारण चिड़चिड़ापन
प्रतिमा धारावी में किराये पर रहती थी. एक महीने पहले उसने ऑस्कर को बेंगलुरु से मुंबई बुलाया। 15 दिन पहले ही उसने मिठाई की दुकान पर काम करना शुरू किया था. सुनता नहीं. जब वह अपने दोस्तों से बात कर रही थी तो उसे पता चला कि क्या हुआ जिसके बाद उसने हत्या कर दी.
वह शव से भरा सूटकेस लेकर पैदल ही सायन सर्कल तक आया और करीब 12.30 बजे वहां से रिक्शा पकड़ा. रिक्शा लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचा। लेकिन वहां भीड़ देखकर वह डर गया और दूसरा रिक्शा ले लिया. परन्तु वह सायन की ओर चला गया. जैसे ही रिक्शा दूसरी दिशा में जा रहा था, वह रिक्शा में रुक गया। डेढ़ घंटे की यात्रा के बाद वह कुर्ला में मेट्रो रेल के निर्माण स्थल पर पहुंचे. वहां अंधेरा देख उसने सूटकेस वहीं फेंक दिया और रिक्शे से घर लौट आया.
ADVERTISEMENT