Mumbai Fire Accident : मुंबई के हाई राइज अंडर कंस्ट्रक्शन 60 मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग लग गई. इस आग के दौरान 19वीं मंजिल पर फंसा एक शख्स धुएं से बचने के लिए बालकनी में आ गया. यहां बालकनी की ग्रिल से वो लटककर नीचे आने का प्रयास करने लगा. करीब 10 मिनट तक वो लटका रहा और फिर उसका हाथ छूट गया. इससे वो 19वीं मंजिल से नीचे गिर गया. बताया जा रहा है कि इस हादसे में उसकी मौत हो गई.
MUMBAI FIRE : 60 मंजिला बिल्डिंग में लगी आग, बचने के लिए 19वीं मंजिल की बालकनी से लटका युवक, 10 मिनट बाद छूटा हाथ, हुई मौत
Mumbai Fire news Fire on 19th floor in Mumbai, hanging from balcony grill to escape one dead
ADVERTISEMENT
22 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:07 PM)
ADVERTISEMENT
इस हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. और आग पर काबू पाने में की कोशिश में जुट गई. ये हादसा मुंबई के करी रोड इलाके के माधव मार्केट की अविघ्ना पार्क बिल्डिंग में हुआ. यहां 60 मंजिला बिल्डिंग का काम चल रहा है. इसमें कई फ्लैट बन चुके हैं और कई अभी अंडर कंस्ट्रक्शन हैं. इसी में 22 अक्टूबर की सुबह भीषण आग लग गई.
देखें वीडियो...
फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां मौके पर राहत-बचाव में जुटीं
इसकी सूचना पर फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं. इस हादसे के दौरान एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक शख्स बिल्डिंग के 19वें फ्लोर पर लगी आग से बचने के लिए बालकनी में आया और लटक गया. 19वें फ्लोर की ग्रिल से 10 मिनट तक लटका रहा. इस बीच उसका हाथ छूट गया और नीचे गिरने से उसकी मौत हो गई.
फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट की तरफ से बताया गया कि आग की सूचना सुबह 11 बजकर 51 मिनट पर मिली थी. इसके बाद आसपास के फायर ब्रिगेड स्टेशन से 15 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकल की टीम लगातार इमारत को खाली करवाने और आग बुझाने के काम में जुटी हुई है.
ADVERTISEMENT