Mumbai Fire News : मुंबई के बीकेसी इलाके के रेजिडेंशल इमारत में अभी आग लग गई. बताया जा रहा है कि बेसमेंट में आग लगी. जिसके बाद इमारत को खाली करा लिया गया है. फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. लेकिन आग की सूचना मिलने पर मौके पर फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां पहुंची. आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है. पुलिस ने भी आसपास के लोगों को अलर्ट कर दिया है. जिससे आग तेजी से फैल ना सके. पुलिस के अनुसार, कनकिया नामक इमारत के बेसमेंट में आग लगी है.