Mumbai INS Ranvir Blast : मुंबई के युद्धपोत रणवीर में धमाका, 3 जवान शहीद, कई घायल

मुंबई में INS रणवीर में ब्लास्ट, 3 जवान शहीद, कई घायल Mumbai INS Ranvir Blast news read latest crime news on crime tak website

CrimeTak

18 Jan 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:12 PM)

follow google news

Mumbai INS Ranvir Blast News : मुंबई के एक युद्धपोत में बड़ा धमाका हुआ. 18 जनवरी की शाम हुए इस धमाके में भारतीय नौसेना के 3 जवानों के शहीद होने की खबर है. इस घटना में कई जवान घायल हुए हैं. जिस युद्धपोत में ये ब्लास्ट हुआ उसका नाम INS रणवीर (INS Ranvir Blast) है.

भारतीय नौसेना के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है. अधिकारियों ने ये बताया है कि आईएनएस रणवीर नवल डॉकयार्ड (Naval Dockyard Mumbai) में ये हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि ये पूर्वी नौसेना कमान से क्रॉस कॉस्ट ऑपरेशनल तैनाती पर था. यहां से ये अपने बेस पर लौटने वाला था. उसी दौरान अचानक धमाका हुआ.

इस दौरान 3 जवान शहीद हो गए. हालांकि, ब्लास्ट के बाद उस पर नियंत्रण पाया गया. इससे कोई और बड़े नुकसान होने की सूचना नहीं है. इस मामले में जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं.

    follow google newsfollow whatsapp