Rewa News : शराबी पिता की बेटों ने गला दबा की हत्या, मां संग मिल मर्डर केस को दफनाया फिर..

Crime News : मां के साथ मिलकर बेटों ने की पिता की हत्या. पिता शराब पीता था. बेटों ने गला दबाया. मौत के बाद ऐसे छुपाया राज.

murder : सांकेतिक फोटो

murder : सांकेतिक फोटो

26 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 26 2023 12:35 PM)

follow google news

विजय कुमार की रिपोर्ट

Rewa Murder : मध्य प्रदेश के रीवा में एक सनसनीखेज घटना हुई. जिसमें माता पिता के बीच हो रहे विवाद में दो बेटों ने अपने पिता की पीट पीट कर हत्या कर दी. घटना का खुलासा होने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपी पुत्रों के साथ मां को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. घटना चोरहटा थाना क्षेत्र के खड्डा गांव की है। 15 नवंबर की रात्रि रामानंद साकेत की हत्या दो बेटो ने मिलकर कर दी थी.

बाप की हत्या के बाद ऐसे किया पुलिस को गुमराह

Crime News : पत्नी ने साक्ष्य मिटाने में बेटों का साथ दिया. वहीं, पुलिस को झूठी कहानी सुनाकर गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन PM रिपोर्ट आने के बाद पूरा मामला साफ हो गया. CSP शिवाली चर्तुवेदी ने बताया की मृतक रामानंद शराब पीने का आदि था. रोजाना नशे में घर पहुंच कर झगड़े करता था. घटना दिनांक 15 नवंबर की रात भी वह शराब के नशे में पहुंचा और अपने बेटो से झगड़ने लगा. जिसके बाद दोनों बेटों ने मिलकर पहले तो डंडे से मारपीट की फिर गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को घर के सामने फेक दिया और सुबह जब हल्ला हुआ तो अनजानों की तरह थाने में शिकायत दर्ज कराई. 

आरोपियों ने मनगढ़ंत कहानी बताते हुए पुलिस को यह बताया की शराब के नशे में पिता घर पहुंचा था और बाहर ही सो गया था. फॉरेंसिक टीम ने PM में खुलासा किया कि मारपीट के बाद गला दबाकर हत्या की गई है. पुलिस ने जब पड़ताल की तो पूरे मामले का मृतक का पिता मुकुटधारी साकेत ने मारपीट का पूरा खुलासा कर दिया. पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई। हत्या में मृतक के 2 बेटे रितेश साकेत, नीलेश साकेत और मृतक की पत्नी राजवती साकेत शामिल थे. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया. 

    follow google newsfollow whatsapp