MP News : निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से 4 लोगों की मौत, 4 घायल

Mp raisen Rajgarh building collapsed news : निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से चार व्यक्तियों की मौत, चार घायल

CrimeTak

27 Jun 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:21 PM)

follow google news

MP Raisen news : मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के एक गांव में रविवार दोपहर निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने (Building Collapse) से तीन बच्चों सहित चार व्यक्तियों की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए।

अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) राजेश तिवारी ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 110 किलोमीटर दूर सिलवानी थानाक्षेत्र के चंदन पिपरिया गांव में हुई।

उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन मकान की दीवार बारिश, आंधी एवं तूफान के बीच सटे हुए कच्चे मकान पर गिर गई, जिससे उसके नीचे खड़े चार व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 4 व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गए।

तिवारी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और मलबे में दबे सभी आठ लोगों को निकालकर तत्काल सरकारी अस्पताल लाई, जहां चिकित्सकों ने दो लड़कियों और दो लड़कों को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य चार को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है ।

उन्होंने कहा कि मृतकों में अखलेश अहिरवार (22), संध्या अहिरवार (8), आशीष अहिरवार (5) एवं पूनम अहिरवार (14) शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp