सात फेरे से पहले दूल्हा-दुल्हन में अनबन, कपल ने अचानक खा लिया जहर, दूल्हे की मौत

indore Crime News: इंदौर में एक ऐसी घटना सामने आई है जहां एक प्रेमी जोड़े ने जहर खा लिया, दोनों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान प्रेमी की मौत हो गई.

दूल्हे की मौत, दुल्हन की हालत गंभीर

दूल्हे की मौत, दुल्हन की हालत गंभीर

18 May 2023 (अपडेटेड: May 18 2023 6:55 PM)

follow google news

indore Crime News: इंदौर में एक ऐसी घटना सामने आई है जहां एक प्रेमी जोड़े ने जहर खा लिया, दोनों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान प्रेमी की मौत हो गई. शादी के लिए पहुंचने से पहले ही युवक-युवती में झगड़ा हो गया, बाद में दोनों ने जहर खा लिया. पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर पूरे मामले की जांच कर रही है. आपसी विवाद के बाद एक प्रेमी जोड़े ने जहर खा लिया. मूसाखेड़ी की रहने वाली निशा की 15 महीने पहले दीपक अहिरवाल से सगाई हुई थी. सगाई के बाद से ही निशा दीपक पर मंगलवार दोपहर आर्य समाज मंदिर में दोनों की शादी का दबाव बना रही थी. मंदिर में ये दोनों के बीच कहासुनी हो गई. इसके बाद दीपक बाहर आया और डिब्बे में रखा जहर खा लिया.

दूल्हे की मौत, दुल्हन की हालत गंभीर

परिजन ने देखा तो दौड़े-दौड़े अंदर आए और परिजनों को बताया कि उन्होंने जहर खा लिया है. परिजन दीपक को शकुंतला अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई, बाद में निशा ने भी डिब्बे में छोड़ी जहर की गोलियां खा लीं. इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती दीपक की आज इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं निशा की भी हालत नाजुक बनी हुई है.

पुलिस के मुताबिक दूल्हे के परिजनों ने बताया कि महिला काफी समय से उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी और जब लड़के ने अपने करियर के आधार पर शादी के लिए दो साल का समय मांगा तो महिला ने उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दिया. इसके बाद पुलिस की समझाइश पर दोनों के बीच समझौता हो गया और युवक शादी के लिए राजी हो गया. कुछ महीने पहले दोनों की सगाई हुई थी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp