खेमराज दुबे की रिपोर्ट
MP : रात 10 बजे कुल्हाड़ी से बीवी का मर्डर करने वाला सनकी पति, इस वजह से कर डाली हत्या
Sheopur Murder : आपसी विवाद में एमपी के श्योपुर में पति ने कुल्हाड़ी से बीवी को काट डाला. बेरहमी से की हत्या. बीच बचाव करने आई जेठानी को मारा.
ADVERTISEMENT
husband murder wife
28 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 28 2023 6:30 PM)
MP News : मध्य प्रदेश के श्योपुर में एक सनकी पति ने आपसी कहासुनी में बीवी की हत्या कर दी. गुस्से में रात में ही आरोपी ने कुल्हाड़ी से हमला करके इस मर्डर को अंजाम दिया. जब कुल्हाड़ी के हमले से महिला चीख कर बचाने की गुहार लगाई थी तभी उसे बचाने के लिए जेठानी आ रही थी. लेकिन आरोपी ने दूसरी महिला को भी जान से मारने के लिए पीछे लग गया. किसी तरह जेठानी ने अपनी जान बचाई. इस घटना की सूचना पाकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT
रात 10 बजे बीवी दिया मर्डर को अंजाम
Murder News : घटना श्योपुर जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के गढ़ला गांव में 27 दिसंबर की रात की है। आरोपी कातिल पति महेश पटेलिया है. उसकी पत्नी दीपिका पटेलिया की रात करीब 10 बजे किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. दोनों के बीच हुई तनातनी के बीच गुस्से में आए महेश ने पास में रखी कुल्हाड़ी उठा ली और उसने ताबड़तोड़ चार- पांच वार पत्नी के सिर पर कर दिए. इस हमले में दीपिका बुरी तरह से लहूलुहान हो गई. वो जान बचाने के लिए जोर जोर से चीखने लगी. तभी पास में रहने वाली उसकी जेठानी फूलवती वहां आई. तो अपनी भाभी को देखकर सनकी महेश ने उस पर भी हमला करने का प्रयास किया. लेकिन किसी तरह से फूलवती ने भागकर अपनी जान बचाई. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बरगवां थाना पुलिस ने मृतका के शव को पीएम कराने जिला अस्पताल भेज दिया और मामले में आरोपी पति महेश के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
ADVERTISEMENT