MP News : मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक कार के खाई में गिर जाने से उसमें सवार पति-पत्नी की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। घटना सोमवार की रात जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर जतारा के पास हुई। जतारा के थाना प्रभारी हिमांशु भिंडिया ने बताया कि हादसे में कार चला रहे 67 वर्षीय व्यक्ति और उनकी 63 वर्षीय पत्नी की मौत हो गयी। उन्होंने कहा कि वाहन आठ फुट गहरी खाई में गिर गई जिससे दंपती की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि राहगीरों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकाला। भिंडिया ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है ।