MP Morena Fire News : मध्य प्रदेश में मुरैना जिले के बानमोर कस्बे में बृहस्पतिवार को एक घर में हुए विस्फोट (Explosion) में चार लोगों की मौत हो गई और सात घायल हो गए। घर को कथित तौर पर पटाखों के गोदाम के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था। मुरैना के पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि विस्फोट का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।
MP Crime : मुरैना के घर में बनाए पटाखे की फैक्ट्री में विस्फोट से 4 लोगों की मौत, 7 घायल
MP Crime news in hindi : मध्य प्रदेश में एक घर में हुए विस्फोट में 4 लोगों की मौत, 7 घायल. पटाखे के गोदाम में हुआ विस्फोट.
ADVERTISEMENT
20 Oct 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:28 PM)
उन्होंने बताया कि सुबह करीब 11 बजे हुई विस्फोट की घटना में घर ध्वस्त हो गया। बागरी ने कहा कि इस घटना में एक परिवार के तीन सदस्यों और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।
ADVERTISEMENT
अधिकारी ने बताया कि गोदाम में पटाखों की मात्रा ज्यादा नहीं थी, इसलिए यह निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता कि विस्फोट बारूद के कारण हुआ या सिलेंडर फटने से। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों की एक टीम विस्फोट के कारणों की जांच कर रही है।
ADVERTISEMENT