मगरमच्छ से भरी चंबल नदी में 'ऑपरेशन लाश' 35 दिन से पुलिस कर रही एक लड़की की तलाश

चंबल नदी में चलाया 'ऑपरेशन लाश' , 35 दिन से पुलिस कर रही लाश की तलाश, CHAMBAL RIVER OPERATION DEADBODY, LATEST CRIME NEWS, MP POLICE, READ MORE CRIME NEWS IN CRIME TAK IN HINDI

CrimeTak

03 Feb 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:13 PM)

follow google news

20 किलोमीटर के दायरे में एक लाश की तलाश

LATEST CRIME STORY: मध्य प्रदेश की पुलिस पिछले 35 दिनों से मगरमच्छ से भरी चंबल नदी में एक 14 साल की लड़की की लाश की तलाश कर रही है। 20 किलोमीटर के दायरे में पुलिस की सैकड़ों लोगों की टीम नदी के चप्पे चप्पे में लाश की तलाश में लगी हुई है लेकिन एक महीने से नदी में गोता लगाने के बावजूद पुलिस के गोताखोरों के हाथ खाली है।

इस वाकये की शुरूआत हुई 27 दिसंबर 2021 के बाद। जब ग्वालियर के आंतरी कछौवा की रहने वाली 14 साल की एक लड़की अचानक घर से लापता हो गई। काफी तलाश के बाद घरवालों ने उस लड़की की तलाश की लेकिन उन्हें जब वो कहीं नहीं मिली तो आंतरी थाने में जाकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। मामला अपहरण का दर्ज करके पुलिस ने तलाश शुरू की।

टूटे मोबाइल ने दिखाई पूरी तस्वीर

RAPE AND MURDER STORY: अपनी शुरूआती तफ़्तीश में पुलिस को ये तो मालूम पड़ गया कि उस नाबालिग लड़की के साथ गांव के ही एक लड़के अजीत रजक की दोस्ती थी। इसी बीच पुलिस को ये भी पता चला कि लापता हुई उस लड़की के पास एक मोबाइल भी था। लिहाजा पुलिस ने लड़की के मोबाइल को खंगालना शुरू किया। तो पुलिस को लड़की और अजीत के बीच हुई चैटिंग दिख गई।

लिहाजा अपनी तफ्तीश को आगे बढ़ाने के लिए पुलिस ने अजीत को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।क्योंकि पुलिस को मोबाइल की चैट से पता चला कि अजीत ने ही 27 दिसंबर को उस लड़की को हाईवे के पास मिलने के लिए बुलाया था।

पुलिस की पकड़ में आए तीन आरोपी

MP MURDER AND RAPE: अजीत से जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने कुबूल किया कि उस रोज लड़की के साथ उसने अपने दो दोस्तों को भी वहां बुला लिया था। अजीत ने दोनों दोस्तों के नाम भी पुलिस को बता दिए। जिनमें से एक था आकाश बघेल जो ट्रक चलाता था जबकि दूसरा था गोलू बघेल।

जब हाइवे पर लड़की अजीत से मिलने पहुँची तो वो तीनों लड़की को ट्रक में लेकर वहां से भाग गए। इन लोगों ने ट्रक से ग्वालियर से लेकर फर्रूखाबाद के दो चक्कर लगाए। और दो दिन के इस चक्कर के दौरान अजीत ने उस नाबालिग लड़की के साथ कई बार रेप भी किया।

इसके बाद उन लोगों ने लड़की की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को रजाई में लपेटकर भिंड इटावा हाईवे पर बने एक पुल से चंबल नदी में फेंक दिया। अजीत से पूरी कहानी का पता लगाने के बाद ही पुलिस की टीम इटावा से लेकर ग्वालियत तक के हिस्से में चंबल नदी में सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

मगरमच्छों का निवाला बनी लाश?

POLICE SEARCH OPERATION: चंबल नदी मगरमच्छ से भरी हुई है। ये बात पुलिस को और आस पास के इलाके में रहने वालों को अच्छी तरह से पता है। लिहाजा पुलिस और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की ने अजीत के बताए तौर तरीके से लाश का पता लगाने के लिए पूरा सीन रीक्रिएट भी किया। पुलिस ने एक उतने ही वजन के पुतले के नदी में उसी तरह से रजाई में लपेटकर फेका और उसके पीछे पीछे पुलिस की एक गोताखोरों की टीम भी नदी में उतरी।

इसके अलावा पुलिस ने नदी के किनारे पड़ने वाले तमाम थानों की पुलिस से भी संपर्क किया। लेकिन ये कवायद भी कुछ कारगर साबित नहीं हुई। हालांकि पुलिस को एक लड़की के कुछ बाल ज़रूर मिले जिसका डीएनए टेस्ट कराया जा रहा है।

35 दिन बाद तीन ज़िलों से आगे निकली तलाश

OPERATION LAASH: अब पुलिस को लगता है कि मगरमच्छ से भरी इस नदी में लड़की की लाश अब तक उन मुर्दाखोरों का निवाला बन गई होगी। क्योंकि पुलिस को इस बात की शिकायतें मिलती रहती हैं कि यहां अक्सर मगरमच्छ लोगों को अपना निशाना बनाते रहते हैं।

उधर अब लड़की के माता पिता ने पुलिस से आरोपियों को सख़्त सज़ा दिलाने की गुहार लगा रहे हैं ताकि किसी और मां बाप को ऐसे खून के आंसू से न रोना पड़े।

यानी अब तक पुलिस को इस सिलसिले में लड़की के कपड़े, चंबल नदी से एक रज़ाई, एक टूटा हुआ मोबाइल और एक लड़की के कुछ बाल। मोबाइल की तलाशी में लड़की और आरोपी के बीच हुई चैटिंग के मैसेज भी पुलिस ने बरामद किए हैं जिनके आधार पर ही पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ़्तार किया है।

अब पुलिस लड़की के बालों का डीएनए कराने के अलावा नदी से लाश की तलाश कर रही है साथ ही इटावा, कानपुर और इलाहाबाद की पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है ताकि लड़की की लाश से जुड़ा कोई सुराग अगर किसी भी जगह मिले तो अंधेरे में तीर चला रही पुलिस को कुछ राहत मिल सके। और इस क़त्ल की बिखरी हुई कड़ियों को जोड़कर इसकी मुकम्मल तस्वीर बनाई जा सके।

    follow google newsfollow whatsapp