Noida Crime News: नोएडा में पुलिस ने 6 साल की बच्ची की हत्या में सनसनीखेज खुलासा किया है. यहां एक मां ने अपनी 6 साल की बच्ची की हत्या करके शव को जंगल में फेंक दिया. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया. हैरानी की बात ये है कि महिला ने अपने पति को फंसाने के लिए बेटी की गुमशुदगी की शिकायत भी पुलिस ने दर्ज कराई थी
पति को फंसाने के लिए मां ने कर दी बेटी की हत्या, 6 साल की बच्ची के कत्ल का ऐसे हुआ खुलासा...
पति को फंसाने के लिए मां ने कर दी बेटी की हत्या, 6 साल की बच्ची के कत्ल का ऐसे हुआ खुलासा...
ADVERTISEMENT
04 Dec 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:10 PM)
नोएडा पुलिस ने बताया कि बीते 12 नवंबर को नोएडा के सेक्टर-93 में एक बच्ची की लाश बरामद हुई थी. पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी. जांच में पता चला कि बच्ची का नाम नेहा शर्मा था. बच्ची महज 6 साल की थी.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने मामले में आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. महिला का नाम अनुराधा है, जोकि अलीगढ़ की रहने वाली है और नोएडा के सेक्टर 93 में रहा करती थी. जांच में पता चला है कि मृतका की मां अनुराधा और उसके पति रामकुमार की शादी हुई थी. दोनों की चार बेटियां हैं. लेकिन रामकुमार ने 2010 में दूसरी शादी कर ली. दोनों के पास दो दो बेटियां रहने लगीं.
क्यों की हत्या, कैसे खुला राज
दरअसल, राजकुमार का सेक्टर-93 नोएडा में एक फ्लैट है. वह इसे अपने परिजनों को देना चाहता था. वहीं, अनुराधा ने सोचा कि वह अपनी बेटी की हत्या कर पति को फंसा देगी. ऐसे में वह जेल चला जाएगा और उसके फ्लैट पर वह कब्जा कर लेगी. इसी वजह से अनुराधा ने अपनी बेटी को सुनसान जगह पर ले जाकर गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद दवाई लेने के बहाने ग्रेटर नोएडा चली गई और बाद में गायब हो गई. पुलिस ने जब महिला को तलाश कर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया.
ADVERTISEMENT