Rajasthan News: 'अब आप स्कूल के लिए लेट नहीं होंगी मम्मी, हैप्पी बर्थ-डे', लिखकर मासूम ने फांसी लगा ली

Rajasthan Crime: ये दर्दनाक हादसा राजस्थान के अलवर जिले में सामने आया है जहां मामूली सी बात पर नाराज होकर बेटे ने खुदकुशी कर ली और मां को उम्र भर के लिए रोता बिलखता छोड़ गया।

CrimeTak

16 Jul 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:22 PM)

follow google news

Rajasthan Crime News: स्कूल के लिए आगे से लेट नहीं होंगी मम्मी आप, दुनिया का सबसे बड़ा तोहफा, हैप्पी बर्थडे मम्मी। ये सुसाइड नोट लिख कर गले मे फांसी का फंदा लगाकर नाबालिक ने आत्महत्या कर ली।

मामला बहरोड़ कस्बे का है जहां शुक्रवार को नाबालिक ने रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त परिजन बाहर गए हुए थे। घटना की सूचना लगते ही बहरोड़ पुलिस मौके पर पहुंची और नाबालिक के शव को पंखे से उतारकर कानूनी कार्रवाई पूरी की।

पुलिस ने जब कमरा चेक किया तो वहां एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें लिखा था मम्मी आगे से आप स्कूल के लिए लेट नहीं होंगी। दुनिया का सबसे बड़ा तोहफा में आपको देकर जा रहा हूँ।

जानकारी के मुताबिक बच्चा पिछले कुछ दिनों से अपनी मां से स्कूल यूनिफॉर्म खरीदने की जिद्द कर रहा था। शुक्रवार को भी उसने मां से यही जिद्द की। लेकिन मां ने कहा कि लेट हो रहा है, स्कूल से आकर दिला दूंगी। शायद उन्हें पता नहीं था कि यह उनके बेटे की आखिरी जिद्द है।

पुलिस ने इस सुसाइड नोट को भी कब्जे में ले लिया है। साथ ही मृतक के परिजनों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है की आखिर ये पूरा मामला क्या है। शुरुआती जांच में रोजाना स्कूल में मां के लेट हो जाने से बच्चा परेशान था।

शुक्रवार को नाबालिक बच्चे ने पहले सुसाइड नोट लिखा और उसके बाद गले में रस्सी डाल पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है। सवाल ये है कि बच्चे के दिमाग़ में क्या चल रहा था यह किसी को नहीं पता था।

    follow google newsfollow whatsapp