अफ़ग़ानिस्तान में अभी भी कई भारतीय फंसे,

कब होगी राजेश की वापसी ? राजेश काबुल एयरपोर्ट के करीब बनाए गए कैंप में रह रहे हैं,उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के चिनौर के रहने वाले हैं राजेश, काफी दुखी है इनका परिवार

CrimeTak

25 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:03 PM)

follow google news

अफगानिस्तान में तालिबानियों का कब्जा होने के बाद हजारों भारतीय अफगानिस्तान में फंस गए हैं। इनमें से कुछ लोग वीडियो जारी कर भारत सरकार ने लगातार मदद की गुहार लगा रहे हैं। इधर उनके परिजनों की सांसें अटकी हुई हैं।

वे उनकी सलामती और  सुरक्षित वापसी के लिए लगातार प्रार्थना कर रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं राजेश थापा उर्फ जीत बहादुर जो की काबुल एयरपोर्ट पर हर आते जाते हवाई जहाज को एक उम्मीद भरी नज़रों से देख रहे हैं और मन में बस एक ही सवाल है कि उनका नंबर कब आएगा। कब भारत जाने वाले हवाई जहाज पर वह बैठेंगे। कब वो सही सलामत अपने घर पहुंचेंगे।

पूरा मामला जानिए

राजेश बुधवार यानी की 18 अगस्त से ही अमेरिकी फौज की सुरक्षा में ही काबुल एयरपोर्ट के करीब बनाए गए कैंप में रह रहे हैं। भूख लग रही है, लेकिन खाने को कुछ भी नहीं है। कई दिनों से पेट में कुछ गया नहीं है। वो हर तरह से परेशान हैं।

काबुल के हालात दिन-ब-दिन खराब होते जा रहे हैं। आए दिन इसके कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। जो कुछ भी हो रहा है वो तो पूरी दुनिया देख ही रही है। पर ये भयावह मंज़र राजेश उर्फ जीत बहादुर तो सब कुछ सामने देखने और सहन करने के लिए मजबूर हैं। उधर, उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के चिनौर में रहने वाले राजेश का परिवार उनकी सुरक्षा को लेकर ख़ौफ़ में जी रहा है. पूरा परिवार रात दिन भगवान से राजेश की सलामती की दुआ मांग रहा है।

राखी बांधने का है इंतजार

वहीं दूसरी तरफ़ राखी भी आने वाला है ऐसे में राजेश की इकलौती बहन संतोषी राजेश की कलाई पर राखी बांधने का इंतजार कर रही हैं।लगातार पूजा पाठ कर रही हैं। वो कहती हैं कि अब तक उन्होंने भाई को हर बार राखी बांधी है। कोई भी ताकत इस बंधन को खोल नहीं सकती है। संतोषी ने कहा कि उनका भाई जल्द ही भारत आएगा।

सबसे पहले वो राखी बांधेंगी तो वहीं भाई इंद्रबहादुर लगातार अपने भाई राजेश से वॉट्सऐप और मैसेंजर के जरिए संपर्क में है। भाई इंद्रबहादुर ने राजेश से व्हाटस ऐप पर पूछा कि तुमने खाना खाया, जवाब मिला कि अभी खाने की छोड़िए, हम उस लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें उसका नाम इंडिया जाने वालों में शामिल होगा। बताया कि खाना तो अब इंडिया आकर ही नसीब होगा।

हालात बद से बदतर, कब घर वापस आएगा राजेश ?

इसका मतलब तो यही था कि राजेश को कई दिनों से खाने को भी नहीं मिला है। राजेश ने कहा कि हालात बद से बदतर हैं। हालांकि पूरी सुरक्षा है, लेकिन यहां के हालात मन को व्यथित कर रहे हैं। इस पर इंद्रबहादुर ने उसे व्हाटस ऐप पर बताया कि पूरा परिवार उसकी घर वापसी के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहा है।

पूरा परिवार उसका इंतजार कर रहा है। आश्वस्त किया कि ईश्वर उसे सुरक्षित भारत लेकर आएंगे। आपको बता दें कि राजेश थापा के काबुल में फंसे होने की जानकारी मिलने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता जितिन प्रसाद ने बहन संतोषी से फोन पर बात की। उनका आत्मविश्वास बढ़ाया और कहा कि वो राजेश की वापसी के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं। अब देखना ये है कि राजेश कबतक अपने घर वापस आ पाते हैं।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp