बीवी बच्चा नहीं चाहती थी, गुस्साए पति ने कर दिया मर्डर, चौंका देगी ये मर्डर मिस्ट्री

maharashtra news : ठाणे में एक पति ने बीवी का मर्डर कर दिया. असल में उसकी बीवी बच्चा नहीं चाहती थी. इसलिए उसने हत्या कर दी.

crime news

crime news

29 May 2023 (अपडेटेड: May 29 2023 6:00 PM)

follow google news

Crime News : महाराष्ट्र के ठाणे में गर्भधारण से इनकार करने पर एक महिला की हत्या कर दी गई. आरोपी पति ने अपनी पत्नी की किसी धारदार हथियार से मारकर मर्डर किया. इस घटना के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना को लेकर आरोपी पति पहले पुलिस को गुमराह कर रहा था. उसने बताया था कि मेरी पत्नी की गिरकर मौत हो गई थी. लेकिन पुलिस की जांच में सनसनीखेज खुलासा हुआ. आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या इसलिए की थी क्योंकि वो अभी बच्चा नहीं चाहती थी. इसलिए वो बार-बार गर्भधारण करने से इनकार कर देती थी. इसी बात से नाराज होकर उसके पति ने हत्या कर दी थी. 

क्या है पूरा मामला

Husband Killed Wife : ये घटना रविवार शाम महाराष्ट्र के ठाणे शहर की है। जहाँ ठाणे में आयुध निर्माणी कॉलोनी में रह रहे एक कपल का अक्सर बच्चे को लेकर झगड़ा हुआ करता था। वो उसे बार बार प्रेग्नेंसी अपनाने को कहता था. लगाातार अपनी बीवी के इनकार करने से रात खाने खाते हुए उनके बीच फिर से झगड़ा हो जाता है। मगर इस बार महिला का पति काफ़ी गुस्से में था। जिसके बाद बहस के चलते बीवी की कही कड़वी बातें उसे सहन नहीं हुई और  मौका देख उसने तुरंत अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

ये जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी। वही उल्हासनगर नियंत्रण के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार शाम को अंबरनाथ इलाके में आयुध निर्माणी कॉलोनी में कपल रहता है। जहाँ से पत्नी की हत्या का मामला सामने आया है। अब आप ही सोचिए, जहाँ एक ओर पति-पत्नी के रिश्ता में भरपूर प्यार होता है। जिसे देख नहीं, सिर्फ महसूस कर सकते है। वहीं दूसरी ओर ऐसी वारदात का सामने आना रौंगटे खड़े कर देने के लिए काफी है। ऐसी वारदात जिसमे आरोपी ने खुद की बीवी के गर्भधारण न कर पाने पर धारदार हथियार से हमला कर, उसे हमेशा के लिए सुला दिया। मरने वाली महिला 35 साल की थी और वही उसका पति 37 साल का है। फिलहाल उस युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने कहा कि आरोपी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में कार्य करता है। वहीं पुलिस निरीक्षक ने बताया कि कारखाने में श्रमिक संघ के एक प्रतिनिधि ने पुलिस को सूचित किया था। जिसके बाद आरोपी के घर पहुंचकर, तुरंत उसे रविवार रात गिरफ्तार कर, हिरासत में लिया गया। वहीं मृतिका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है। पुछताछ में आरोपी ने पुलिस को गुमराह करते हुए बताया की “मेरी बीवी की मौत गिरने से हुई है।” गिरफ्तारी के बाद उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया।

Note : ये खबर क्राइम तक के साथ इंटर्नशिप कर रहीं तृषा वर्मा ने लिखी है. 

 

    follow google newsfollow whatsapp