महंत नरेंद्र गिरि मौत मामला : ACP की अगुवाई में 20 लोगों की CBI टीम कर रही है जांच

Mahant Narendra Giri death case: CBI registers FIR, team of 20 CBI started investigation

CrimeTak

24 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:05 PM)

follow google news

Mahant Narendra Giri death case: प्रयागराज में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत के मामले में CBI ने ऑफिशियल जांच शुरू कर दी है. सीबीआई ने इस केस से संबंधित एफआईआर भी दर्ज कर ली है.

इस केस की जांच CBI की दिल्ली स्पेशल क्राइम ब्रांच करेगी. जानकारी मिली है कि जांच के लिए ASP के.एस. नेगी के नेतृत्व में CBI की 20 लोगों की टीम बनाई गई है. सीबीआई ने प्रयागराज के जॉर्जटाउन थाने में दर्ज एफआईआर को ही आधार बनाया है. यानी सीबीआई इस केस में नामजद आरोपी आनंद गिरि और अन्य आरोपियों से पूछताछ कर जांच को आगे बढ़ाएगी.

यूपी सरकार ने की थी CBI जांच की सिफारिश

बता दें कि यूपी में योगी आदित्नाथ सरकार ने 22 सितंबर को सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. केंद्र ने 23 सितंबर को ही इस सिफारिश पर सहमति दे दी थी. जिसके बाद सीबीआई की एक टीम प्रयागराज पहुंची और जरूरी दस्तावेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू की. अब सीबीआई ने इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कर ली है. बताया जा रहा है कि जल्द ही सीबीआई की स्पेशल फॉरेंसिक टीम घटनास्थल का निरीक्षण कर सैंपल लेगी और जांच करेगी.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp