UP Lakhimpur Kheri News : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्र के काफिले में शामिल उनके बेटे आशीष मिश्र उर्फ मोनू पर गंभीर आरोप हैं. आरोप है कि उन्होंने किसानों पर कार चढ़ा दी. इस घटना में किसानों ने अभिषेक की गाड़ी के अलावा एक अन्य गाड़ी को आग के हवाले कर दिया था. इसी दौरान हुई हिंसा में 6 किसानों समेत 8 की मौत की खबर आई थी.
'सुधर जाओ, नहीं तो सामना करो, नहीं तो... हम आपको सुधार देंगे, 2 मिनट लगेगा' मंत्री के इसी बयान पर हुआ बवाल, जानें पूरा मामला
Lakhimpur kheri violence : Union Minister of State ajay mishra said that the son was not on the spot
ADVERTISEMENT
04 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:06 PM)
इस मामले को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्र ने कहा कि वो हर तरह के सवालों का जवाब देने के लिए तैयार हैं. जब ये हिंसा हुई तब उनका बेटा वहां मौजूद नहीं था. उन्होंने ये भी कहा कि वो और उनका परिवार किसी भी जांच के लिए तैयार है. उन पर लगाए गए सभी आरोप गलत हैं.
ADVERTISEMENT
वहीं, बता दें कि इस हिंसा को लेकर यूपी प्रशासन और किसानों के संगठनों के बीच सशर्त समझौता हो चुका है. शर्त में किसानों की तरफ से कहा गया है कि प्रशासन 10-12 दिनों में कड़ी कार्रवाई करे. इसके अलावा मृतकों के परिवार को 45-45 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. इसके अलावा परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी मिलेगी.
केंद्रीय राज्यमंत्री का वो बयान, जिस पर छिड़ा है विवाद
बताया जा रहा है कि किसान पिछले दिनों केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्र के एक बयान से नाराज होकर प्रदर्शन कर रहे थे. उसी दौरान ये हादसा हुआ था. आखिर मंत्री के वो कौन सा बयान था जिसे लेकर विरोध हो रहा है.
वीडियो में क्या बोले, केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र
पिछले दिनों एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र ने कहा था कि 'आप भी किसान हैं आप क्यों नहीं उतर गए आंदोलन में...अगर मैं उतर जाता तो उनको भागने का रास्ता नहीं मिलता.
पीठ पीछे काम करने वाले 10-15 लोग यहां पर शोर मचाते हैं तो फिर तो पूरे देश में आंदोलन फैल जाना चाहिए था. क्यों नहीं फैला, अब 10-11 महीने हो गए. मैं ऐसे लोगों को कहना चाहता हूं कि सुधर जाओ...नहीं तो सामना करो आकर... नहीं तो, हम आपको सुधार देंगे, दो मिनट लगेगा केवल...
मेरे बारे में जानते होंगे कि मैं किसी चुनौती से भागता नहीं हूं
इस दौरान केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र बोलते हुए धमकी वाले अंदाज में भी आए. उन्होंने कहा था कि 'मैं केवल मंत्री नहीं हूं या केवल सांसद या विधायक नहीं हूं। जो लोग हैं विधायक या मंत्री बनने से पहले मेरे बारे में जानते होंगे कि मैं किसी चुनौती से भागता नहीं हूं, और जिस दिन मैने उस चुनौती को स्वीकार करके काम कर लिया तो बलिया नहीं लखीमपुर तक झुड़का पड़ जाएगा। याद रखना...
ADVERTISEMENT