लद्दाख से बुरी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि यहां के तुर्तक सेक्टर (Turtuk Sector) में हुए सड़क हादसे में सेना के 7 जवान शहीद हो गए. इस हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि सेना की एक गाड़ी श्योक नदी में गिर गई.
Ladakh News : लद्दाख में जवानों से भरी गाड़ी श्योक नदी में गिरी, 7 जवान शहीद, राहत-बचाव शुरू
Ladakh News : लद्दाख में जवानों से भरी गाड़ी श्योक नदी में गिरी, 7 जवान शहीद Ladakh News: a vehicle full of army fell into the Shyok river 7 soldiers martyred
ADVERTISEMENT
27 May 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:19 PM)
ADVERTISEMENT
ये जवान परतापुर से एडवांस पोस्ट पर जा रहे थे. उसी समय ये हादसा हुआ. जिसमें 7 जवान शहीद हुए. कई जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं. गंभीर घायलों को वायु सेना की मदद से वेस्टर्न कमान के अस्पताल भेजा गया है. इन घायल जवानों को वायु सेना की मदद से वेस्टर्न कमान भेजा गया है.
ये हादसा 27 मई को हुआ. ANI की रिपोर्ट के अनुसार, घायलों के लिए तुरंत कदम उठाए गए. इंडियन एयरफोर्स की मदद से उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है.
ADVERTISEMENT