
KHAN BROTHERS : तो ये है सिवान के नए DON खान ब्रदर्स!
KHAN BROTHERS : तो ये है सिवान के नए DON खान ब्रदर्स! KHAN BROTHERS: So this is Sivan's new DON Khan brothers! do read more crime stories at crime tak website.
ADVERTISEMENT

12 Apr 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:16 PM)

सुजीत झा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
ADVERTISEMENT
SIWAN/KHAN BROTHERS : जिस दिन रईस खान के पिता का अपहरण हो गया था, उसी दिन उसने ये सोच लिया था कि वो अपने पिता के किडनैपर्स की जिंदगी हराम कर देगा। और धीरे धीरे हुआ भी कुछ ऐसा ही। अब आप जानना चाह रहे होंगे कि आखिर ये रईस खान कौन है और किससे इसकी दुश्मनी है ? तो आईए आपको बताते है। रईस खान अयूब खान का छोटा भाई है। ये दोनों खान खान ब्रदर्स सिवान के रहने वाले है। रईस के पिता की किडनैंपिग को अंजाम दिया था सिवान के बाहुबली शहाबुद्दीन ने, जो अब इस दुनिया में नहीं है और तभी से खान ब्रदर्स की दुश्मनी शहाबुद्दीन से हो गई थी। वो सिवान जहां कभी शहाबुद्दीन का राज होता था, लेकिन अब ये गुजरे दौर की बात है, क्योंकि अब उनकी जगह ले ली है खान ब्रदर्स ने। सिवान के खान ब्रदर्स अयूब खान (बड़ा भाई) और रईस खान (छोटा भाई) पर बिहार सहित कई राज्यों के अलग-अलग थानों में अपराध की लंबी फेहरिस्त दर्ज है।
...जब रईस खान पर हुआ था हमला
रईस खान Vs ओसामा
शहाबुद्दीन परिवार और खान ब्रदर्स के बीच झगड़ा लगातार चल रहा है। बीते चार अप्रैल को रात में जब रईस खान अपने गांव ग्यासपुर जा रहा था, तभी महुवल गांव के पास उस पर एके 47 से हमला हो गया था। रईस इस हमले में बाल-बाल बच गया था, लेकिन उसने इस हमले को लेकर शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा सहित कुल आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज करवाया। रईस ने ओसामा सहित अन्य लोगों पर खुद को मारने की साजिश रचने की बात कही थी।

अयूब है ट्रिपर मर्डर का आरोपी
ये तो हुई छोटे भाई पर हमले की बात। बड़ा भाई अयूब खान फिलहाल ट्रिपल मर्डर के आरोप में जेल में बंद है। अयूब खान ने कुछ महीने पहले ही सिवान के विशाल सिंह, अंशु सिंह और प्रमेंद्र यादव की हत्या कर दी थी और लाश को गायब कर दिया था। जांच में ये खुलासा हुआ था कि अयूब ने इन तीनों के टुकड़े-टुकड़े कर नदी के घाट पर दफना दिया था।
क्यों रईस खान अलग है बड़े भाई अयूब से ?
कौन है मुस्लिमों का नेता ?
रईस खान की राजनीति में रूचि है। रईस खान ने विधान परिषद का चुनाव सिवान से लड़ा था। रईस की वजह से ही यहां बीजेपी जैसी बड़ी पार्टी तीसरे नंबर पर चली गई, जबकि रईस खान दूसरे नंबर पर रहा। रईस को इस चुनाव में 1366 वोट मिले थे। सिवान में रईस खान यह दिखाने की कोशिशों में है कि शहाबुद्दीन नहीं बल्कि उसका परिवार मुस्लिमों का नेता है।
रईस का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर रईस का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें रईस खान एक डांसर को बार-बार पकड़ रहा है। इस वीडियो में काफी सारे हथियार भी दिखाई दे रहे थे। वीडियो वायरल होने पर रईस ने कहा, 'ये वीडियो 15 साल पहले का है। अब मैं पहले वाला रईस खान नहीं हूं। पहले वाला रहता तो मेरे ऊपर हमले होने के बाद उसका हिसाब-किताब हो गया होता।' रईस ने 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने का मन भी बना लिया है।
सिवान के लोगों की मुश्किलें
अब सिवान के लोग रईस खान की सियासत से डरे सहमे हुए हैं। उन्हें गैंगवार की आशंका सता रही है। ऐसे में लोग चाहते है कि प्रशासन इस ओर ध्यान दे।
ADVERTISEMENT