Kerala Crime News: केरल (Kerala) में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. अपने 27 दिन के मासूम (Baby Murder) का सिर दीवार में मारकर उसकी हत्या करने के आरोप में यहां एक मां को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया के घटना 9 दिसंबर की है जब सुबह 11 बजे बच्चे की तबियत ज़्यादा ख़राब होने के कारण उसे पास के एक अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसकी मौत हो गई.
मां की ममता की हत्या : 27 दिन का बच्चा बार-बार रोता था, इसलिए मां ने सिर पटककर मार डाला
Sensational Murder : केरल में इस मां ने 27 दिन के मासूम को मार डाला, बच्चे के बार-बार रोने से थी परेशान Read more crime news on crimetak.in website
ADVERTISEMENT
14 Dec 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:11 PM)
पुलिस ने बताया के वक़्त से पहले पैदा होने के कारण बच्चा ज़्यादातर बीमार रहता था जिसकी वजह से वो काफी रोता था, बच्चे के रोज़-रोज़ रोने से परेशान हो माँ ने गुस्से में आकर बच्चे का सर दीवार में दे मारा. जिसके बाद बच्चे को अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों द्वारा बच्चे का इलाज करा उसे घर लाया गया लेकिन तबियत ज़्यादा बिगड़ जाने के कारण बच्चे को नज़दीकी तालुक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके कुछ समय बाद बच्चे ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया.
ADVERTISEMENT
Murder News: पुलिस ने बताया के इस घटना के बाद एक आश्रम को चलने वाले फादर जोजी थॉमस के बयान के आधार पर बच्चे की माँ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. बताया जा रहा है कि महिला इस ही आश्रम के रसोईघर में काम किया करती है और अपने 45 वर्ष के प्रेमी के साथ रहती है. 10 दिसंबर को बच्चे का पोस्टमॉर्टेम होने के बाद चिकित्सको ने पुलिस को बताया की बच्चे के सर पर चोट के निशान थे, जिसके बाद पुलिस ने बच्चे के माँ-बाप से पूछताछ शुरू की.
इस पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला के महिला और उसके प्रेमी के बीच अक्सर फ़ोन पर बात हुआ करती थी और दोनों ने आश्रम में साथ रहना शुरू कर दिया था. पुलिस ने बताया के शिशु का पिता पहले से ही शादीशुदा था और ये बात बच्चे की माँ को पहले से ही पता थी. बाद में पूछताछ के दौरान पता चला के महिला ने गुस्से में आकर अपने बच्चे का सर दीवार में दे मारा ,जिसके बाद पुलिस ने बच्चे की माँ को गिरफ्तार कर लिया.
ये खबर Crime Tak के साथ इंटर्नशिप कर रही निकिता यादव ने लिखी है
ADVERTISEMENT