kerala Suchitra Pillai Murder Case: एक संगीत टीचर ने केरल के पलक्कड़ जिले में अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी थी. इस केस को सुलझाने में पुलिस को दो साल लग गए. यह मामला 2020 का है. उस समय पूरे देश में कोरोना महामारी के चलते थी, लेकिन 33 साल के प्रशांत नांबियार (Prashant Nambiar) ने इस मामले में गर्लफ्रेंड सुचित्रा पिल्लई (Suchitra Pillai Murder) की हत्या की. उसने अपनी प्रेमिका (GirlFriend) को दर्दनाक मौत दी और उसके सारे सबूत मिटा दिए. अब पुलिस ने गूगल सर्च हिस्ट्री (google search history) की मदद से इस मामले का खुलासा किया है.
जिसे बोलता था दीदी उसे गर्लफ्रेंड बनाकर किए टुकड़े-टुकड़े, गूगल सर्च हिस्ट्री ने सारे राज खोल दिए, ऐसा क्या था सर्च हिस्ट्री में...
kerala Suchitra Pillai Murder Case: एक संगीत टीचर ने केरल के पलक्कड़ जिले में अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी थी. इस केस को सुलझाने में पुलिस को दो साल लग गए
ADVERTISEMENT
kerala Suchitra Pillai Murder Case | Prashant Nambiar
17 May 2023 (अपडेटेड: May 17 2023 3:59 PM)
ADVERTISEMENT
Suchitra Pillai Murder Case Story:प्रशांत ने अपनी प्रेमिका को हत्या करने से पहले गूगल पर खोज की कि एक आध्यात्मिक गुरु ने अपनी पत्नी की हत्या कैसे की थी(How did the spiritual guru kill his wife?) . इसके बाद उसने सुचित्रा की हत्या की योजना बनाई. यह इतनी प्लानिंग के बाद प्लान बनाया गया था कि पुलिस भी इसमें उलझ गई. प्रशांत ने गूगल की मदद से सुचित्रा की जान ले ली और फिर शव को ठिकाने लगा दिया. उसने इस तरीके से वारदात को अंजाम दिया कि वह पुलिस की पकड़ में ना आ सके. इसके लिए उसने कुछ मर्डर वाली फिल्में भी देखीं.
Suchitra Pillai Murder: कोल्लम के एडिशनल सेशंस कोर्ट ने सोमवार को प्रशांत को नादुविलक्करा गांव में रहने वाली सुचित्रा की हत्या के आरोप में आजीवन कारावास (Life Sentence) की सजा सुनाई है. प्रशांत को 14 साल की कठोर कैद की सजा सुनाई गई है और उसे 2.5 लाख रुपये का जुर्माना भी अदा करना होगा. ये दोनों सजाएं साथ-साथ चलेंगी. बताया जाता है कि इन दोनों के संबंध 2019 में शुरू हुए थे.
ADVERTISEMENT