'ओमिक्रॉन सबको मार डालेगा'... Omicron से परेशान डॉक्टर ने पत्नी के साथ बेटा और बेटी की कर दी हत्या

kanpur murder case:'ओमिक्रॉन सबको मार डालेगा'... Omicron से परेशान डॉक्टर ने पत्नी के साथ बेटा और बेटी की कर दी हत्या

CrimeTak

04 Dec 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:10 PM)

follow google news

अरविंद ओझा की रिपोर्ट

Kanpur Triple Murder Case: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक डॉक्टर ने अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चों का बेरहमी से कत्ल कर डाला. इसके बाद डॉक्टर ने अपने भाई को मैसेज भेजकर पुलिस बुलाने को कहा. भाई के पहुंचने से पहले ही आरोपी डॉक्टर फरार हो गया.

पुलिस को मौके से एक नोट मिला जिसमें डॉक्टर ने हत्या की वजह कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोम को बताया है. इसमें लिखा है- 'अब लाशें नहीं गिननी है.' मौके पर पहुंचकर पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि डॉक्टर पिछले काफी समय से डिप्रेशन में था.

डॉक्टर ने पत्नी, बेटा और बेटी को मार डाला

इंदिरा नगर में डिविनिटी आपर्टमेंट में डॉक्टर सुशील कुमार अपने परिवार के साथ रहते थे. उन्होंने अपने भाई को मैसेज भेजा कि मैंने डिप्रेशन में आकर पत्नी और दोनों बच्चों की हत्या कर दी है.

आपको बता दें कि कल्याणपुर स्थित डिविनिटी अपार्टमेंट्स में डॉक्टर सुशील कुमार अपने परिवार के साथ रहते थे. मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम उन्होंने अपने भाई को मैसेज भेजा कि 'मैंने डिप्रेशन में आकर पत्नी और दोनों बच्चों की हत्या कर दी है.' इसके बाद घरवाले हड़बड़ाते हुए मौके पर पहुंचे, जहां उन्हें घर में डॉक्टर की पत्नी चंद्र प्रभा के साथ-साथ दोनों बच्चों के लाश मिली. खबर है कि लाशों के पास से एक हथौड़ा भी बरामद हुआ था.

मौके पर पहुंचकर डॉक्टर के भाई ने देखा कि भाभी चंद्र प्रभा के साथ दोनों बच्चों की हत्या हो चुकी थी. पास में खून से सना हुआ हथौड़ा भी पड़ा हुआ था. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. मरने वाले लोगों में पत्नी चंद्रप्रभा (48), बेटा शिखर (18) और डॉक्टर की नाबालिग बेटी 10वीं की छात्रा थी.

'अब लाशें नहीं गिननी है, ओमिक्रॉन सबको मार डालेगा'

डॉक्टर सुशील ने अपने नोट में लिखा कि वो एक लाइलाज बीमारी से ग्रस्त हो गया है. ऐसे में वो अपने परिवार को कष्ट में नहीं छोड़ सकता है. सभी को मुक्ति के मार्ग पर छोड़कर जा रहा हूं. सारे कष्ट एक ही पल में दूर कर रहा हूं. अपने पीछे किसी को कष्ट में नहीं देख सकता था. मेरी आत्मा कभी मुझे माफ नहीं करती. सुशील अपने नोट में कोरोना और ओमिक्रॉन वैरिएंट का जिक्र किया है. 'अब लाशें नहीं गिननी हैं, ओमिक्रॉन सबको मार डालेगा. अपनी लापरवाही के चलते उस मुकाम पर फंस गया हूं, जहां से निकलना मुश्किल है.'

पुलिस मामले की जांच में जुटी

बताया जा रहा है कि सुशील ने कानपुर के रामा मेडिकल कॉलेज के फॉरेंसिक विभाग में एचओडी है. उन्होंने कानपुर मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई की है. हत्याकांड सामने आने के बाद कानपुर पुलिस सुशील को ढूंढने में जुट गई है. वहीं पुलिस फरार डॉक्टर को ढूंढने का प्रयास कर रही है. मौके से पुलिस को एक डायरी भी मिली है, जिसमें डॉक्टर ने हत्या की वजह कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोम को बताया है.

    follow google newsfollow whatsapp