बीवी के साथ मां की रोज-रोज होती थी लड़ाई, तंग आकर बेटे ने मां की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी

kanpur Murder News: कानपुर के नौबस्ता राजीव विहार इलाके में देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी.

बहू-सास में रोजाना होता था झगड़ा

बहू-सास में रोजाना होता था झगड़ा

07 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 7 2023 1:50 PM)

follow google news

kanpur Murder News: कानपुर के नौबस्ता राजीव विहार इलाके में देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी.
इसके बाद आरोपी ने खुद पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पूरा मामला नौबस्ता थाना क्षेत्र इलाके का है जहां मुन्नी देवी अपने दो बेटों के साथ राजीव नगर कॉलोनी में रहती थी. उनके पति अमर पाल शर्मा की कई साल पहले मौत हो चुकी है. अब घर में बेटा अजय, बहू रोशनी और अविवाहित बेटा राजीव रहते हैं. जबकि बड़ा बेटा विजय मोहल्ले में ही किराए के मकान में पत्नी व बच्चों के साथ रहता है.

बहू-सास में रोजाना होता था झगड़ा

बहू-सास में रोजाना होता था झगड़ा

पुलिस से पूछताछ में अजय ने बताया कि जब वह घर आया तो मां ऐसे ही लेटी हुई थी. जब उससे पत्नी रोशनी के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि छह माह के बच्चे की तबीयत खराब थी, इसलिए वह कुछ दूरी पर रहने वाली बहन लता के घर चली गई. लेकिन जब पुलिस ने अजय से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने गुस्से में आकर हत्या की है.

बेटी लता और छोटा बेटा राजीव भी वारदात के बाद घर पहुंचे

मौके पर जांच करने पहुंची एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि बहू को भी हिरासत में ले लिया गया है. हत्या में उसकी भूमिका की जांच की जा रही है. एडीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया कि सास-बहू के बीच विवाद होता रहता था, जिसके चलते बेटे ने मां की हत्या कर दी. पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.

 

 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp