चुनावों की शीत लहर में गुंडई की गर्मी
चुनावी रंगबाज़ों की खुली गुंडई: कानपुर में एक दबंग ने वोट के नाम पर बुजुर्ग के हाथ पैर तोड़े
कानपुर में दबंगों की खुली गुंडई, चुनावी हिंसा, दबंगों ने बुजुर्ग को पीटा, KANPUR GOONS ELECTION GOONS, CHUNAVI RAN GBAAZ, LATEST CRIME NEWS, CAHUBEPUR, READ M ORE CRIME NEWS IN CRIME TAK
ADVERTISEMENT
29 Jan 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:12 PM)
UP ELECTION 2022: उत्तर प्रदेश में इन दिनों चुनाव की शीत लहर चल रही है। लिहाजा माहौल करने और उसमें हाथ तापने के लिए चुनाव के रंगबाज़ जुर्म की आग लेकर मैदान में उतरने लगे हैं। उनका तो बस एक ही फलसफा है कि बूढ़ा मरे चाहें ज्वान मोहे हत्या से काम। और इसी तर्ज पर रची बसी एक तस्वीर कानपुर में देखने को मिली।
ADVERTISEMENT
कानपुर में चुनाव तीसरे चरण में होना है। लेकिन चुनाव के नाम पर यहां मार पीट और ख़ून खराबा अभी से शुरू हो गया है। आलम ये है कि चुनाव में अपनी अपनी रंगबाज़ी की दुकान सजाने के लिए लोग सड़कों पर हैं और आम जनता जैसे तैसे उनसे अपना पिंड छुड़ाने की फिराक में इधर उधर मारी मारी फिर रही है।
दबंगों ने बुजुर्ग को अधमरा किया
UP ELECTION 2022:असल में हुआ ये कि कानपुर नगर के इलाक़े चौबेपुर के एक गांव चौधरी पुर में एक दलित बुजुर्ग को कुछ लोगों ने जमकर लाठी डंडों से धुन दिया। इस कदर पीटा कि वो बुजुर्ग अधमरा हो गया। जैसे तैसे उसे अस्पताल पहुँचाया गया और इस मामले का निपटारा करने वर्दीवालों को मैदान में कूदना पड़ा.
70 साल के बुजुर्ग भिखारी लाल गौतम गुरुवार की शाम 6 बजे के आस पास अपने घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में उन्हें गांव के एक ही दबंग जगवीर यादव ने रोक लिया। जगवीर यादव उस वक्त अपने कुछ समर्थकों के साथ मोहल्ले मोहल्ले घूम रहे थे। भिखारी लाल गौतम को देखकर जगवीर और उनके साथ रास्ते में ही रुक गए और भिखारी लाल को भी रोक लिया।
'पहले प्रणाम फिर गाली और फिर लाठी'
UP ELECTION 2022:इसके बाद जगवीर ने भिखारी लाल से अपनी पार्टी के समर्थन में वोट करने के लिए धमकाया। इस पर बुजुर्ग भिखारी लाल ने साफ कर दिया कि वोट वो अपने मन से देंगे और ऐसी ज़ोर जबरदस्ती करोगे तो कतई नहीं देंगे। इस पर पहले तो जगबीर उन्हें अपनी तेज आवाज के दम पर धमकाने की फिराक में रहा।
फिर मामला आवाज़ के रास्ते से होता हुआ गाली गलौच की गली में पहुँच गया। लेकिन जब दबंग जगवीर को लगा कि बुजुर्ग पर उसकी बातों और गाली का कोई असर नहीं हो रहा है तो वो अपनी औकात पर उतर आया और लाठियों से बुजुर्ग का सत्कार कर दिया। जगबीर और उसके साथियों ने बुजुर्ग पर कई लाठियां तोड़ी। और आखिर में जान से मारने की धमकी देकर दबंग जगवीर यादव और उसके साथी वहां से चले गए।
दबंगों की बड़ी आबादी का डर
UP ELECTION 2022:बताया जा रहा है कि चौधरीपुर गांव में यादव लोगों की आबादी ज़्यादा है इसलिए ये लोग अपने हक में लोगों को वोट डालने के लिए अक्सर डराते और धमकाते रहते हैं। यहां कुछ परिवार दलितों के भी हैं जो यादव की दबंगई की वजह से कुछ कह नहीं पाते।
बहरहाल इस मारपीट के बाद बुजुर्ग भिखारी लाल की बहू सुशीला ने अपने ससुर को पहले तो अस्पताल में भर्ती करवाया और फिर दबंग यादव की रंगबाजी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने भी मारपीट और हरिजन एक्ट में मामला दर्ज किया है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी जगबीर यादव फरार है। जबकि बुजुर्ग भिखारी लाल के घरवाले पुलिस से यही गुहार कर रहे हैं कि अगर पुलिस ने वक्त रहते कार्रवाई नहीं की तो ये लोग उनका और उनके जैसों का जीना हराम कर देंगे। यानी आगे कुछ भी हो सकता है।
ADVERTISEMENT