Kabul Blast news Update : काबुल में हुए सीरियल ब्लास्ट में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर आई है. इसमें 12 अमेरिकी मरीन कमांडों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. इस फिदाइन हमले की जिम्मेदारी आतुंकी गुट ISIS ने ले ली है. इस बारे में आतंकी संगठन ने एक बयान भी जारी किया है.
काबुल में हुए धमाकों में 100 की मौत की सूचना, 12 अमेरिकी मरीन कमांडो की भी मौत, ISIS ने ली जिम्मेदारी, अमेरिका बोला-नहीं छोड़ेंगे
Kabul में हुए बम blast में 100 लोगो की जान गई, जिमसे 12 US marines भी थे, ISIS ने धमाकों की ली ज़िम्मेदारी, America ने कहा हम नहीं छोड़ेंगे and read more crime news in Hindi, crime stories on CrimeTak
ADVERTISEMENT
27 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:04 PM)
अमेरिकी अखबार ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ के मुताबिक, आतंकी संगठन ISIS के खुरासान ग्रुप ने हमले की जिम्मेदारी ली है। अमेरिकी सेंट्रल कमांड के जनरल कैनेथ मैकेंजी ने कहा है कि मरने वालों में 12 मरीन कमांडो शामिल हैं, जबकि 15 घायल हैं। काबुल एयरपोर्ट से तमाम फ्लाइट ऑपरेशन्स बंद कर दिए गए हैं।
ADVERTISEMENT
बता दें कि 26 अगस्त की शाम को काबुल के हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अब्बे गेट पर पहला ब्लास्ट हुआ था. ये ब्लास्ट शाम करीब 7 बजकर 27 मिनट पर हुआ था. इसके करीब आधे घंटे बाद एयरपोर्ट के नजदीक बैरन होटल के पास दूसरा धमाका हुआ. इसी होटल और इसके पास में ब्रिटेन के सैनिक ठहरे हुए थे। एयरपोर्ट के बाहर तीन संदिग्धों को देखा गया था. इसमें से दो आत्मघाती हमलावर थे, जबकि तीसरा बंदूक लेकर आया था। मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है.
वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि अब इन हमलावरों को वो नहीं छोड़ेंगे. इससे साफ है कि काबुल में अब सैन्य कार्रवाई और बढ़ेगी. दुनिया के अन्य देश भी इसमें साथ दे सकते हैं.
ADVERTISEMENT