Srinagar Dal Lake : श्रीनगर के डल झील में शुक्रवार को एक व्यक्ति के हाऊसबोट में आग लग जाने से उसकी बेटी जलकर मर गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने इस लड़की की पहचान नाहिदा बशीर के रूप में की है जो 11 साल की थी।
Crime News : श्रीनगर डल झील के हाऊसबोट में आग से 11 साल की लड़की की जलकर मौत
Crime News in Hindi : श्रीनगर के डल झील (Dal Lake Fire) के एक हाऊसबोट में अचानक आग लग गई. इस हादसे में 11 साल की लड़की नाहिदा बशीर की जलकर मौत हो गई. आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका है.
ADVERTISEMENT
27 May 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:19 PM)
अधिकारियों ने बताया कि आज तड़के बशीर अहमद का हाऊसबोट जलकर राख हो गया तथा आग की वजह का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के कर्मियों ने नाहिदा का शव बरामद किया।
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है कि ये हादसा डल झील (Dal Lake) के घाट नंबर-6 के पास एक हाउसबोट में हुआ. आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां वहां पहुंची. पर तब तक इस हादसे में बशीर अहमद गोसवानी की 11 वर्षीय बेटी नाहिदा बशीर की झुलसकर मौत हो गई. उसका शव हाउसबोट से बरामद किया गया. पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है.
ADVERTISEMENT