J&k News: जम्मू-कश्मीर पुलिस (Police) ने मंगलवार को दावा किया कि उसने राजौरी जिले में हाल ही में हुई विस्फोट (Bomb Blast) की तीन घटनाओं के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार कर मामला सुलझा लिया है।पुलिस ने बताया कि हालांकि मुख्य आरोपी की तलाश अब भी जारी है।
ADVERTISEMENT
28 Jun 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:21 PM)
जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने बताया कि आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से नाता रखने वाले दोनों आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर पांच आईईडी सहित विस्फोटक सामग्री का एक बड़ा जखीरा भी बरामद किया गया है।
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि राजौरी के कोटराना शहर में 26 मार्च और 19 अप्रैल को विस्फोट हुए थे, जिसमें दो लोग घायल हो गए थे। 24 अप्रैल को राजौरी के शाहपुर-बुधल इलाके में हुए एक अन्य विस्फोट में भी दो लोग घायल हो गए थे।
ADVERTISEMENT