Jammu Kashmir : राजौरी में आतंकियों और सेना में एनकाउंटर, 2 कैप्टन और 1 हवलदार शहीद

Jammu Kashmir Encounter : राजौरी में आतंकियों से मुठभेड़. सेना के दो कैप्टन और एक हवलदार शहीद.कैप्टन एमबी प्रांजल, कैप्टन शुभम, और हवलदार माजिद शहीद.

crime news

crime news

22 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 22 2023 6:55 PM)

follow google news

Jammu Kashmir News : जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों से मुठभेड़ की खबर आई है. इसमें सेना के दो कैप्टन और एक हवलदार शहीद हो गए. इसके अलावा कई जवान घायल हुए हैं. ये घटना सोलकी कालाकोट के पास हुई. इस एरिया में आतंकियों के छुपे होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद सेना के जवान ने वहां घेराबंदी की. उसी समय आतंकियों ने ताबड़तोड़ फिायरिंग शुरू कर दी. इस हमले में कैप्टन एमबी प्रांजल (Capt MV Pranjal - 63 RR/ Signals), कैप्टन शुभम (Capt Shubham 9 PARA (SF)) और हवलदार माजिद (Hav Majid, 9 PARA (SF)) शहीद हो गए. यहां अभी दो आतंकियों के छुपे होने की जानकारी मिली है. सेना के जवान अभी ऑपरेशन जारी रखे हैं. 

 


 

    follow google newsfollow whatsapp