Jammu and Kashmir Target Killing: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने एक कश्मीरी पंडित की हत्या कर दी। ये फायरिंग सेब बागान में की गई। इसमें सुनील भट्ट की मौत हो गई। वो कश्मीरी पंडित था। उसका भाई इस हमले में जख्मी है। इस घटना से उसके परिवार में मातम का माहौल है।
Jammu and Kashmir Killing: शोपियां में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित की हत्या की
Jammu and Kashmir Killing:जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने एक कश्मीरी पंडित की हत्या कर दी। ये फायरिंग सेब बागान में की गई। इसमें सुनील भट्ट की मौत हो गई। वो कश्मीरी पंडित था।
ADVERTISEMENT
16 Aug 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:24 PM)
शोपियां में टारगेट किलिंग
ADVERTISEMENT
इस घटना के बाद फिर सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर कब तक ये टारगेट किलिंग जारी रहेगी ?
उधर, सरकार का दावा है कि धारा 370 हटाने के बाद के बाद आतंकी घटनाओं में कमी आई है। इसके साथ ही लॉ एंड ऑर्डर की घटना में किसी भी नागरिक और जवान की मौत नहीं हुई है। केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने साल 2019 में 5 अगस्त के दिन ही जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद-370 (Article 370 of Indian Constitution) को हटा दिया था। हालांकि टारगेट किलिंग लगातार जारी है।
ADVERTISEMENT