यह घटना जयपुर के सीकर हाईवे के पास स्थित उदयपुरिया गांव में घटी है। गांव का ही रहने वाला 28 साल का राकेश नागर अपने घर में मौजूद था। घर के बाकी लोग काम करने के लिए खेत पर गए हुए थे। राकेश नौकरी भर्ती की तैयारी कर रहा था। वो घर में ही कंप्यूटर पर बैठकर काम कर रहा था। उसी दौरान उसके कान में लीड वाले ईयरफोन लगे हुए थे।
कान में ईयरफोन लगाकर गाना सुनने का शौक है, तो इस ख़बर को जरुर पढ़िए
Jaipur man died after blast in his earphone
ADVERTISEMENT
08 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:02 PM)
अचानक तेज धमाके के साथ राकेश के कान में लगा ईयरफोन फट गया। आवाज सुनकर सभी लोग मकान की तरफ दौड़े तो देखा कि राकेश बेसुध पड़ा हुआ है और उसके कान से खून निकल रहा है। शरीर पर और किसी तरह की चोट के निशान नहीं थे। परिवारवाले बदहवासी की हालत में उसे पास के ही अस्पताल लेकर भागे।
ADVERTISEMENT
डॉक्टर ने नब्ज चैक की तो राकेश के दिल की धड़कन बंद हो चुकी थी। डॉक्टरों ने राकेश को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक राकेश की मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई है। ईयरफोन फटने के तेज धमाके की वजह से राकेश को दिल का दौरा पड़ा ।
राकेश की इसी साल फरवरी में शादी हुई थी। उसकी मौत के बाद उसकी पत्नी और परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। परिवार के मुताबिक राकेश पढ़ाई करते वक्त कंप्यूटर में ईयरफोन लगाकर गाने सुना करता था। वो अक्सर ऐसा करता था किसी को अंदाजा तक नहीं था कि ईयरफोन किसी के लिए मौत का सामान भी साबित हो सकता है।
परिवार ने इस मामले की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है । इसी वजह से राकेश के शव का पोस्टमॉर्टम नहीं किया गया है। राकेश जिस कंप्यूटर का इस्तेमाल करता था वो काफी पुराना था। हालांकि जो ईयरफोन फटा है वो पुराना नहीं बताया जा रहा है। किसी तकनीकी खराबी की वजह से ईयरफोन फटने की घटना हुई है। क्योंकि कंप्यूटर का कनेक्शन सीधा बिजली से था ये भी ईयरफोन फटने की वजह हो सकती है।
मोबाइल इस्तेमाल के वक़्त रखिए ये सावधानियां
इससे पहले देश में मोबाइल फटने या उनमें आग लगने की काफी घटनाएं हो चुकी हैं। इस घटना में ईयरफोन कंप्यूटर में लगे हुए थे जिस दौरान ये फटा था। ज्यादातर लोग मोबाइल के साथ ईयरफोन का इस्तेमाल पूरे दिन लगातार करते हैं ।
वो ईयरफोन का इस्तेमाल तब भी करते हैं जब मोबाइल चार्ज हो रहा हो। ऐसे में इस घटना के बाद इस बात की आशंका बढ़ गई है कि मोबाइल चार्जिंग के दौरान ईयरफोन का इस्तेमाल करने पर भी ऐसा हो सकता है।
कोशिश करें कि मोबाइल पर जब भी ईयरफोन से बात करें तो वो चार्जिंग पर ना हो। यहां तक की अगर मोबाइल चार्ज हो रहा हो तो कॉल ना करें और ना ही रिसीव करें। मोबाइल चार्जिंग के वक्त फोन का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें क्योंकि हादसा बता के नहीं होता है।
ADVERTISEMENT