अरविंद ओझा के साथ जयकिशन शर्मा की रिपोर्ट
sukhdev singh : सुखदेव सिंह मर्डर में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ, गैंगस्टर रोहित गोदारा ने लिखा, हमारे दुश्मनों की उठेगी अर्थी
gangster Rohit Godara गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड की जिम्मेदारी. सोशल मीडिया पर लिखा ये पोस्ट.
ADVERTISEMENT
sukhdev singh gogamedi murder
05 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 5 2023 4:45 PM)
Jaipur Karni Sena Murder : जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड (sukhdev singh gogamedi murder) की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) ने ली है. असल में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर रोहित गोदारा (Rohit Goadara) गैंग ने कहा कि आज जो हत्या हुई है उसकी पूरी जिम्मेदारी हम लेते हैं. ये रोहित गोदारा गैंग लॉरेंस बिश्नोई सिंडिकेट से जुड़ा है. रोहित गोदारा ने कुछ महीने पहले ही दुबई के नंबर से सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को जान से मारने की धमकी दी थी.
ADVERTISEMENT
रोहित गोदारा ने अपने पोस्ट में लिखा है... 'सभी भाइयों को राम राम. मैं रोहित गोदारा कपूरीसर, गोल्डी बराड़, आज यह जो हत्या हुई है इसका पूरी जिम्मेदारी हम लेते हैं. ये हत्या हमने करवाई है. भाइयों में आपको बताना चाहता हूं कि ये हमारे दुश्मनों से मिलकर उनका सहयोग कर रहा था. उनको मजबूत करने का काम कर रहा था. रही बात हमारे दुश्मनों की तो वह अपने घर की चौखट पर अपनी अर्थी तैयार रखे, उनसे भी जल्द मुलाकात होगी.
कौन है रोहित गोदारा
Rohit Godara : रोहित गोदारा एक गैंगस्टर है. जिसे भारत से बाहर किसी दूसरे देश में छिपे होने की आशंका जताई गई है. ये लॉरेंस गैंग से जुड़ा है. NIA भी इसकी तलाश में है. इसी ने कुछ महीने पहले ही सुखदेव को धमकी दी थी. असल में इनका मानना है कि सुखदेव उनके विरोधी गैंग की मदद करता रहा है. इसलिए उसे सबक सिखाना चाहते थे.
कौन है सुखदेव सिंह गोगामेड़ी
Who is sukhdev singh gogamedi : गोगामेडी एक अपराधी था जो पद्मवती फ़िल्म का विरोध कर सुर्ख़ियों में आया था। करणी सेना ने अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की वजह से करणी सेना से निकाल दिया तो राजपूत राष्ट्रीय करणी सेना बना लिया था। उससे पहले भादरा विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुका है।
फ़िलहाल जिस मकान में हत्या हुई है उस मकान पर ज़बरन क़ब्ज़ा करके रह रहा था और तीन शादियां की थी पत्नी या भी आपस में रोज़ आकर यहाँ पर विवाद करती रहती थी और दो पत्नियां अक्सर सोशल मीडिया पर आकर झगड़ती थी। फ़िलहाल इसका करनी सेना का काम बंद हो गया था और वापस से ज़मीनों के क़ब्ज़े के काम में लग गया था। पिछले विधानसभा चुनाव में BJP के साथ था तो इस बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के क़रीबी धर्मेन्द्र राठौड़ के साथ रहता था
ADVERTISEMENT