J-K : जिंदा पकड़े गए 2 आतंकियों के पास मिला 'मेड इन चाइना' ग्रेनेड, अब चीनी गोला-बारूद का हो रहा है इस्तेमाल !

जम्मू एंड कश्मीर (Jammu and Kashmir) में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के पास से मिला चीन (China) में बने हुए 2 ग्रेनेड भी मिले, Do read latest crime news in Hindi, photos and videos on CrimeTak.in

CrimeTak

06 Dec 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:10 PM)

follow google news

सुनील जी भट्ट के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

JAMMU AND KASHMIR TERRORIST ARRESTED UPDATE : जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के चलाए ज्वॉइंट ऑपरेशन दो आतंकी जिंदा पकड़े गए हैं। ये आतंकी शोपियां जिले के दुंबावैन गांव में एक स्कूल में छिपे हुए थे। आतंकियों के पास से चीन में बने हुए 2 ग्रेनेड भी मिले हैं।

सेना की ओर से जारी बयान में बताया गया कि दुंबावन गांव के एक स्कूल में दो आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था। इसके बाद पुलिस और सेना के जवानों ने आतंकियों को घेर लिया। आतंकियों ने वहां से भागने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे।

पकड़े गए आतंकियों की पहचान शाहिद अह गनई और किफायत अयूब अली के रूप में हुई है। इनके पास से एक पिस्टल, दो चीनी ग्रेनेड और अन्य जंगी हथियार बरामद किए गए हैं। शाहिद दुंबावन का ही रहने वाला है। 8 अक्टूबर को ही शाहिद पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हुआ था। उसके परिजनों ने 14 अक्टूबर को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

वहीं, किफायत अली बड़गाम जिले के पिंजोरा का रहने वाला है। किफायत ओवर ग्राउंड वर्कर के रूप में काम कर रहा था। ओवर ग्राउंड वर्कर वो होते हैं जो आम लोगों के बीच ही रहकर आतंकियों की मदद करते हैं।

शनिवार को भी लश्कर का आतंकी पकड़ा गया था

शनिवार को भी सुरक्षाबलों ने बड़गाम जिले के पुष्कर से लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को पकड़ा था। इस आतंकी की पहचान हामिद नाथ के तौर पर हुई थी। हामिद लश्कर कमांडर मोहम्मद युसुफ कांतरो का करीबी है। इस आतंकी के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, एक मैगजीन, 05 राउंड और 1 चीनी ग्रेनेड बरामद किया था।

    follow google newsfollow whatsapp