UP News : यूपी में गिरफ्तार इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने किया ये खतरनाक गुप्त खुलासा

Islamic State terrorists in UP : यूपी ATS की गिरफ्त में आए आतंकी टेलीग्राम पर करते थे सीक्रेट चैट. अलीगढ़ से लेकर कई शहरों में थी खतरनाक प्लानिंग.

up news : सांकेतिक फोटो

up news : सांकेतिक फोटो

23 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 23 2023 9:20 PM)

follow google news

लखनऊ से आशीष श्रीवास्तव की रिपोर्ट
UP News : उत्तर प्रदेश से गिरफ़्तार इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने कई राज ATS के सामने उगले हैं. जिसमें साफ़ कहा है कि इनमें यूनिवर्सिटी ग्रुप बनाए हुए थे. इसके साथ सभी टेलीग्राम के ज़रिए एक साथ जुड़े थे. यही नहीं, उत्तर प्रदेश में कई आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की फ़िराक़ में थे. जिसके लिए गुप्त बैठक को वाले स्थानों की तलाश कर रहे थे. हालाँकि ATS ने पहले ही गिरफ़्तार कर लिया है. और कई अन्य गिरफ्तारियां भी की जा सकती है. जानकारी के मुताबिक़, अलीगढ़ व संबंध दबोचे गए इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने ATS से अहम ख़ुलासे किए हैं.

टेलीग्राम पर करते थे चैट, सीक्रेट मिशन की थी तैयारी

आतंकियों ने यह भी बताया है कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय नामक संगठन बनाया था. आपस में संपर्क करने के लिए टेलीग्राम ग्रुप बनाया गया था. जिससे सभी को कनेक्ट किया गया था. ये सभी आपस में कनेक्ट होने के बाद गुप्त बैठकों वाले स्थानों की तलाश कर रहे थे कि जहाँ पर घटनाओं को अंजाम दिया जा सके. ATS आतंकियों को अलीगढ़ भी ले गए जहाँ पर इनकी गुप्त स्थान पर मीटिंग हुआ करती थी और प्लानिंग की जाती थी इसके साथ ही अन्य लोगों को संभल व अलीगढ़ भी लेकर गई है। आपको बता दें कि ATS ने अलीगढ़ से पाँच नवंबर को IS के आतंकी अब्दुल्ला अर्सलान और माज बिन तारीक को गिरफ़्तार किया था जिनसे पूछताछ के बाद छत्तीसगढ़ से इनके सरगना होगा वाजीहुद्देन्न को गिरफ़्तार किया गया था इसके बाद पूछताछ में भदोही के रकिब इमाम अंसारी सँभल का नावेद सिद्धिकी मोहम्मद नोमान व मोहम्मद नाज़िम को अलीगढ़ व संभल से गिरफ़्तार किया गया।

    follow google newsfollow whatsapp