Telangana : तेलंगाना में भीषण सड़क हादसे में 1 ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत, सभी मंदिर दर्शन करने जा रहे थे

Telangana News : तेलंगाना में एक परिवार ऑटोरिक्शा से सफर कर रहा था. कार की टक्कर से ऑटो पलट गया. जिसमें परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई.

Crime : सांकेतिक फोटो

Crime : सांकेतिक फोटो

15 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 15 2024 2:25 PM)

follow google news

Telangana (PTI News) : ऑटो रिक्शा से यात्रा कर रहे एक ही परिवार के चार सदस्यों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। सोमवार को पुलिस ने यह जानकारी दी। परिवार के सभी सदस्य गु़ड़िया बाबू मंदिर में दर्शन करने के लिए जा रहे थे. उसी दौरान किसी कार ने रास्ते में इन्हें टक्कर मार दी थी. जिसके बाद ऑटो रिक्शा पलट गया था सभी यात्रियों को गंभीर रूप से चोट लगी थी. बताया जा रहा है कि दो लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि रविवार देर रात महबूबाबाद मंडल के कंबालापल्ली गांव में ऑटोरिक्शा दूसरी दिशा से आ रही कार से टकरा गया। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने महबूबाबाद कस्बे के सरकारी क्षेत्रीय अस्पताल में दम तोड़ दिया। महबूबाबाद टाउन पुलिस स्टेशन के सर्किल इंस्पेक्टर ए सुरेश के अनुसार, पीड़ित महबूबाबाद जिले के गुडूर मंडल के चिन्ना येल्लापुर गांव के निवासी थे। वे गुड़िया बाबू मंदिर के दर्शन के लिए नागार्जुन सागर के पास गुंडला सिंगाराम गांव की यात्रा पर निकले थे। दुर्घटना में घायल हुए लोगों का महबूबाबाद क्षेत्रीय सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। महबूबाबाद पुलिस ने दुर्घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।

 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp