Indian Students in Ukraine : यूक्रेन में भारतीय छात्र की मौत, 16 हज़ार अब भी फंसे

यूक्रेन में भारतीय छात्र की मौत, करीब 16 हज़ार स्टूडेंट अभी भी फसे हैं, For more viral webstories, crime news in Hindi and videos on CrimeTak.in

CrimeTak

03 Mar 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:14 PM)

follow google news

Russia Ukraine News: यूक्रेन की राजधानी कीव में स्थिति बिगड़ती जा रही है. इस बीच वहां फंसे भारतीयों को सख्त एडवाइजरी जारी हुई है. इसमें कहा गया है कि सभी भारतीय नागरिक और छात्र कीव को आज ही छोड़ दें. कहा गया है कि कीव छोड़ने के लिए जो साधन उनको मिले उसे तुरंत पकड़कर वे वहां से निकल लें.

Indian Students in Unkraine : यूक्रेन में मौजूद भारतीय दूतावास की तरफ से कहा गया है कि ट्रेन, या जो भी यातायात का साधन मिले उसे पकड़कर लोग कीव से आज ही निकल जाएं. इसी बिच रूस के हमले में यूक्रेन के खारकीव में एक भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा (Naveen Shekharappa Gyanagoudar died) की मौत की दुखद खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि इस छात्र से जुड़ी जानकारी भारतीय दूतावास को मिल चुकी है

16 हजार छात्र यूक्रेन में फंसे!

Indian Students in Unkraine : बता दें कि यूक्रेन में करीब 20 हजार भारतीय लोग मौजूद थे, जिनमें से ज्यादातर वहां मेडिकल की पढ़ाई करने गए थे. इनमें से चार हजार से ज्यादा लोग वापस भारत आ चुके हैं, बाकियों को निकाला जा रहा है.

मोदी सरकार ने इसके लिए ऑपरेशन गंगा की शुरुआत की है. बता दें कि ऑपरेशन गंगा की आठवीं फ्लाइट बुडापेस्ट (हंगरी) से दिल्ली के लिए मंगलवार को ही रवाना हुई है. इससे पहले आज यूक्रेन से एक फ्लाइट 182 भारतीय छात्र को लेकर छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची है.

यूक्रेन में फंसे लोग बचने के लिए ऐसे छिपकर रह रहे हैं

Indian Students in Unkraine : भारतीयों को फिलहाल यूक्रेन के पड़ोसी देशों की मदद से उनकी सीमओं के रास्ते निकाला जा रहा है. सोमवार को मोदी सरकार ने इस काम को और तेजी से करने के लिए चार मंत्रियों को जिम्मेदारी दी थी.

इसमें किरेन रिजिजू स्लोवाकिया जा रहे हैं. इसके अलावा वीके सिंह पोलैंड जाएंगे. वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया रोमानिया और मोलदोवा (Moldova) जाएंगे. इसके अलावा हरदीप सिंह पुरी हंगरी (Hungary) रवाना होंगे.

कीव की तरफ तेजी से बढ़ रही रूसी सेना

रूसी सेना तेजी से कीव की तरफ बढ़ रही है. यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जे के लिए रूस की तरफ से अब बेहद बड़ा मिलिट्री काफिला भेजा गया है. रूस का 40 मील (64 किलोमीटर) लंबा काफिला कीव की तरफ बढ़ रहा है. रूसी हमले के बाद से अबतक यूक्रेन की तरफ भेजा गया यह सबसे लंबा मिलिट्री काफिला है. इससे पहले तक भेजे गए रूसी काफिलों का साइज 3 मील तक रहा था.

    follow google newsfollow whatsapp