World Crime News: लंदन विश्वविद्यालय (London University) में पढ़ रही भारतीय मूल (Indian origin) की एक ब्रिटिश (British) युवती की हत्या हो गई है. स्कॉटलैंड यार्ड (Scotland Yard) ने इस हत्या के संदेह में ट्यूनीशिया के एक नागरिक (Tunisian national) को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने ये जानकारी दी.
लंदन में भारतीय मूल की लड़की की हत्या, मर्डर का आरोपी निकला बॉयफ्रेंड, जांच में ये बात आई सामने
लंदन में भारतीय मूल की महिला की हत्या, मर्डर का आरोप निकला बॉयफ्रेंड, जांच में ये बात निकली
ADVERTISEMENT
21 Mar 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:15 PM)
उन्होंने बताया कि ब्रिटिश नागरिक सबिता थानवानी शनिवार को लंदन के क्लर्वेंल इलाके के आर्बर हाउस में छात्रों के लिए बने एक फ्लैट में मृत मिली थीं और उनकी गर्दन पर गंभीर चोटों के निशान थे. मेट्रोपोलिटन पुलिस ने 22 वर्षीय महीर मारूफ की धरपकड़ के लिए तत्काल एक अपील जारी की. बताया जाता है कि मारुक थानवानी के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था.
ADVERTISEMENT
अधिकारियों ने रविवार को मारूक को क्लर्केंवेल के उसी इलाके से गिरफ्तार कर लिया, जहां एक दिन पहले सबिता का शव बरामद हुआ था, मेट्रोपोलिटन पुलिस की विशेष अपराध शाखा की डिटेक्टिव चीफ इंस्पेक्टर लिंडा ब्रैडली ने कहा, ‘सबीता के परिवार को इस घटना की जानकारी दे दी गई है. उनके प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं. मैं इस बेहद मुश्किल समय में हर किसी से उनकी निजता का सम्मान करने की अपील करूंगी.’
उन्होंने बताया, ‘मारूक और सबीता के बीच प्रेम संबंध थे, लेकिन मारूक छात्र नहीं है. वह एक ट्यूनीशियाई नागरिक है, जिसका कोई पता हमारे पास नहीं है.’ सबिता लंदन विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रही थीं और शुक्रवार को कथित तौर पर मारूफ के साथ देखी गई थीं. फिलहाल हत्या की वजह पता नहीं चल सकी है. मामले की जांच जारी है.
इससे पहले, पुलिस ने कहा था कि मारूफ सबिता के साथ रिश्ते में था, लेकिन वह एक छात्र नहीं था. वह एक ट्यूनीशियाई नागरिक है, जिसका कोई निश्चिक पता नहीं है, संदिग्ध से सीधे अपील में पुलिस ने कहा, ‘हम एक बार फिर महीर मारूफ को तुरंत पुलिस स्टेशन में उपस्थित होने की अपील करते हैं. यदि आप इस मैसेज को देखते हैं तो अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाएं. यह महत्वपूर्ण है कि हम आपसे बात करें.’
ADVERTISEMENT