World Crime News: कोरोना संक्रमण के बाद इंटरनेट हमारी ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है. बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई हो या फिर दफ्तर का कामा सब ही इंटरनेट पर निर्भर हैं. अब यही इंटरनेट लोगों की मौत का कारण बन रहा है.
Wi-Fi के लिए अपने मां, बाप और छोटे भाई को मारी गोली, तीन दिन तक लाशों के साथ घर में बैठा रहा कातिल
Spain Minor Killed His Family For Wi-Fi Wi-Fi के लिए अपने मां, बाप और छोटे भाई को मारी गोली, तीन दिन तक लाशों के साथ घर में बैठा रहा
ADVERTISEMENT
14 Feb 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:13 PM)
Minor Killed His Family For Wi-Fi: स्पेन में 15 साल के एक बच्चे ने वाई-फाई कनेक्शन काटे जाने से नाराज होकर अपनी मां, बाप और छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. बस इतना ही नहीं इस कातील बच्चे ने शवों को तिन दिन तक घर में बंद कर रखा था.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि आरोपी लड़के को पुलिस ने वारदात के बाद हिरासत में ले लिया है. स्पेन के एल्श शहर में हुए तिहरे मर्डर को अंजाम देने वाले नाबालिन ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.
मां ने कटवा दिया था वाई-फाई
पुलिस ने बताया कि बच्चे को बीते शुक्रवार को हिरासत में लिया गया था. स्पैनिश मीडिया के अनुसार, स्कूल में खराब मार्क्स लाने और घर के कामों में हाथ न बंटाने पर बच्चे की मां ने उसका वाई-फाई कनेक्शन हटवा दिया था.
नाबालिग ने माता-पिता और छोटे भाई को गोलियों से भूना
इस बात से गुस्सा होकर बच्चे ने शॉटगन से अपनी मां, पिता और 10 साल के भाई की गोली माकर हत्या कर दी. वो तीन दिन तक लाशों के साथ घर में बैठा रहा और उसके बाद अपने रिश्तेदारों को घटना की जानकारी दी. उसने एल्श पुलिस थाने में अपना गुनाह कबूल किया. फिलहाल वह हिरासत में है.
गौरतलब है कि मामले की खुलासे के बाद तिहरे हत्याकांड की वजह से इलाके में सनसनी मची हुई है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपी नाबालिग को हिरासत में ले लिया गया है. उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. वाई-फाई कनेक्शन काटे जाने की वजह से वो नाराज था.
ADVERTISEMENT