Crime News: उदयपुर (Udaipur) के मावली थाना इलाके के लोपड़ा गांव में रहने वाली एक 9 साल की आदिवासी बच्ची की निर्मम हत्या की खबर सामने आई है. इस दुखद मामले में दरिंदों ने बच्ची के साथ रेप कर शरीर को 10 टुकड़ों में काटकर फेंक दिया इस हत्याकांड के बाद पुलिस ने खंडहर से पॉलीथिन के अंदर बॉडी के पार्ट्स निकाले। हालांकि इस मामले में आरोपी कमलेश को हिरासत में ले लिया गया है.
Crime News: राजस्थान में नाबालिग का अपहरण कर रेप-मर्डर, शव के 10 टुकडे़ किये
Girl Brutally Murdered in Udaipur: एक नौ वर्षीय बच्ची के के साथ कथित दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने तथा बाद में शव के 10 टुकड़े करने का मामला सामने आया है
ADVERTISEMENT
Crime News
02 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 2 2023 8:42 PM)
मासूम बच्ची 27 मार्च को अपने घर से गायब हो गई थी. इसके बाद उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. पिछले कुछ दिनों से लगातार बच्ची की तलाश की जा रही थी. इसी दौरान खंडहर में एक बदबू आने की खबर मिली, जिसे लोगों ने नोट किया. इस सूचना के बाद पुलिस को सूचित किया गया और जब पुलिस ने खंडहर में पहुंचा तो उन्होंने दो पॉलीथिन बैगों के अंदर बच्ची के शरीर के टुकड़े ढूंढे.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने बताया कि लोपड़ा गांव में रहने वाली नौ साल की आदिवासी समाज की बच्ची पूजा गमेती के परिजनों ने 29 मार्च को उसकी गुमशुदगी और अपहरण का मामला दर्ज करवाया था. उदयपुर के जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि शनिवार को नौ वर्षीय बच्ची का शव क्षप्तविक्षप्त हालात में घर से कुछ दूरी पर एक मकान के खंडर से बरामद किया गया.
उन्होंने बताया कि बच्ची की 29 मार्च को गुमशुदगी और अपहरण का मुकदमा परिजनों की ओर से दर्ज करवाया गया था और पुलिस तथा ग्रामीणों के सहयोग से उसकी तलाश की जा रही थी. उन्होंने बताया कि जांच से पता चला कि पड़ोस में रहने वाले आरोपी कमलेश ने बच्ची का अपहरण कर उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया निर्मम तरीके से उसकी हत्या कर दी.
आरोपी कमलेश को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक जांच से पता चला कि आरोपी ने बच्ची के साथ कथित दुष्कर्म संभवत: अपने घर पर किया और बाद में उसकी हत्या कर दी.आरोपी ने बच्ची को प्रलोभन देकर बुलाया गया था और उसके साथ कथित दुष्कर्म किया.
ADVERTISEMENT