Pakistan Hindu News : पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक हिंदू लड़की के सिर में गोली मार हत्या कर दी गई. गोली मारने वाला सिरफिरा युवक पिछले काफी समय से लड़की का पीछा कर रहा था. जबरन धर्म बदलकर शादी करने का दबाव बना रहा था. लड़की ने धर्म परिवर्तन करने और शादी से साफ मना कर दिया था.
पाकिस्तान में इस हिंदू लड़की ने शादी और धर्म परिवर्तन से किया इनकार तो बेरहमी से की हत्या
पाकिस्तान में इस हिंदू लड़की ने धर्म परिवर्तन और शादी से किया इनकार तो सीधे सिर में गोली मार की हत्या In Pakistan this Hindu girl refused to marry and convert in islam brutally murdered
ADVERTISEMENT
22 Mar 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:15 PM)
इसके बाद भी लड़का लगातार धमकी दे रहा था. जिसके बाद लड़की के परिवार ने पाकिस्तान पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई थी. लेकिन पुलिस ने लड़की और उसके पिता की शिकायत को अनसुना कर दिया था.
ADVERTISEMENT
जिसका फायदा उठाकर आखिरकार 21 मार्च को सिरफिरे लड़के ने जबरन 18 साल की हिंदू लड़की को अगवा कर लिया. लड़की ने जब विरोध जताया तो सिरफिरे ने सिर में ही गोली मार दी. मरने वाली लड़की की पहचान पूजा कुमारी के रूप में हुई.
आरोपी हत्यारा हुआ गिरफ्तार
Pakistan Hindu Girl Murder News : ये घटना है पाकिस्तान के सिंध प्रांत के सुक्कुर जिले की. यहां के पुलिस अधिकारी का कहना है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पूजा की हत्या के आरोपी युवक वाहिद बख्श लशारी को अरेस्ट कर लिया गया.
जिस हथियार से आरोपी ने गोली मारी थी, पुलिस ने उसे भी जब्त कर लिया है. पुलिस का कहना है कि पूजा से शादी करने के लिए आरोपी उसका अपहरण करने की फिराक में था.
मृत लड़की के पिता ने लोकल मीडिया से बात करते हुए कहा कि सिंध प्रांत में हिंदू लड़कियों पर लगातार जुल्म किए जा रहे हैं. उन पर जबरन इस्लाम धर्म अपनाने के लिए दबाव डाला जा रहा है.
पिता ने की थी शिकायत, पर पुलिस ने नहीं लिया एक्शन
ऐसा नहीं करने वाली लड़कियों की पुलिस भी मदद नहीं कर रही है. मेरी बेटी ने भी धर्म परिवर्तन करने और शादी करने से साफ मना कर दिया था. इसीलिए उस सिरफिरे लड़के ने सीधे उसके सिर में गोली मार दी.
पूजा के पिता ने बताया कि आरोपी कई महीने से ऐसी हरकत कर रहा था. वो बार-बार बेटी का पीछा करता था. बेटी की शिकायत को लेकर हमलोग पुलिस के पास गए थे. सुरक्षा की भी मांग की थी. लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया था. इसी वजह से नाराज लोगों ने सड़क पर जाम लगाकर नाराजगी जताई.
ADVERTISEMENT