पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान पर जानलेवा हमला हुआ है। उनकी कार पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला किया है। रेहम खान ने खुद ट्वीट करके इस हमले की जानकारी दी है। रेहम खान के मुताबिक, कुछ लोगों ने उनकी कार पर फायरिंग की जिसमें वह बाल-बाल बच गईं।
इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान पर हुआ जानलेवा हमला !
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (IMRAN KHAN) पूर्व पत्नी रेहम खान पर जानलेवा हमला हुआ, Get latest crime news today in Hindi, क्राइम स्टोरी on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
04 Jan 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:11 PM)
ADVERTISEMENT
रेहम खान ने ट्वीट किया, 'मैं अपने भतीजे की शादी से लौट रही थी, जब मेरी कार पर कुछ लोगों ने फायरिंग की और दो मोटरबाइक सवार लोगों ने बंदूक की नोक पर मेरी गाड़ी रोकने की कोशिश की। मैंने अपनी गाड़ी बदली। मेरा सुरक्षाकर्मी और ड्राइवर कार के भीतर ही मौजूद थे। क्या यही इमरान खान का नया पाकिस्तान है?
कायरों, लुटेरों और लालची के देश में आपका स्वागत है। मैं एक आम पाकिस्तानी की तरह पाकिस्तान में ही जीना और मरना चाहती हूं। चाहें मुझ पर कायराना हमला किया जाए या बीच सड़क पर कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई जाएं। इस तथाकथित सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। मैं अपने देश के लिए गोली खाने को भी तैयार हूं।'
पहले भी इमरान खान को घेर चुकी हैं रेहम खान
इससे पहले पाकिस्तान में बढ़ते रेप के मामलों में महिलाओं के कपड़ों को लेकर इमरान खान के विवादित बयान को रेहम खान ने ढोंगी करार दिया था। रेहम खान ने इमरान खान को 'रेप पर हमेशा माफी मांगने वाला' करार दिया और मांग की कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री महिलाओं को लेकर दिए अपने विवादित बयान पर माफी मांगे। इससे पहले इमरान खान की एक और पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ ने भी इमरान खान को कुराना का हवाला देकर झाड़ लगाई थी।
ADVERTISEMENT