भारत-अफगानिस्तान बिजनेस पर संकट फिलहाल आयात-निर्यात बंद

IMPORT EXPORT CLOSED .

CrimeTak

19 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:03 PM)

follow google news

भारत और अफगानिस्तान की हमेशा से गहरी दोस्ती रही है। लेकिन तालिबान के आने के बाद अब कई तरह के सवाल खड़े हो गए है। अब दोनों देशों के बीच बिजनेस का क्या स्वरूप रहेगा, ये तो आने वाले दिनों में साफ होगा, फिलहाल तो तालिबान ने सत्ता पर काबिज होते ही भारत के साथ आयात और निर्यात दोनों ही बंद कर दिए है। इस बात की पुष्टि फेडरेशन ऑफ इंडिया एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन के डॉ. अजय सहाय ने की है।

आयात-निर्यात बंद !

सभी CARGO मूवमेंट बंद

समाचार एजेंसी ANI से डॉ. अजय सहाय ने कहा कि तालिबान ने इस वक्त सभी कार्गो मूवमेंट को रोक दिया है। हमारा माल अक्सर पाकिस्तान के रास्ते ही सप्लाई होता था, जो अभी रोक दिया गया है। अफगानिस्तान की स्थिति पर हमारी नज़र बनी हुई है, ताकि हम सप्लाई को शुरू कर सकें, लेकिन मौजूदा वक्त में तालिबान ने एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट रोक दिया है।

बड़े लेवल पर दोनों देशों के बीच होता है ट्रेड

भारत ने अफगानिस्तान में बड़े स्तर पर किया है INVESTMENT

डॉ. अजय सहाय के मुताबिक, बिजनेस के मामले में भारत अफगानिस्तान का सबसे बड़ा पार्टनर है। साल 2021 में ही हमारा एक्सपोर्ट 835 मिलियन डॉलर था, जबकि 510 मिलियन डॉलर का इम्पोर्ट है। इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट के अलावा भारत द्वारा अफगानिस्तान में बड़े स्तर पर इनवेस्टमेंट भी किया है, जिसमें करीब 400 योजनाओं में 3 बिलियन डॉलर इन्वेस्टमेंट है।

अब समझिए

क्या क्या IMPORT और EXPORT होता है

भारत चीनी, चाय, कॉफी, मसाला समेत अन्य चीज़ें एक्सपोर्ट करता है, जबकि बड़े स्तर पर ड्राई फ्रूट्स, प्याज वगैरह इम्पोर्ट किए जाते हैं। ऐसे में आने वाले दिनों मे ड्राई फ्रूट्स के दाम बढ़ सकते हैं। हालांकि तालिबान ने ऐलान किया था कि वह भारत से अच्छे संबंध चाहता है, साथ ही भारत यहां पर जारी अपने सभी काम और निवेश को बिना किसी दिक्कत के पूरा कर सकता है। लेकिन अब ट्रेड बंद होने से दोनों देशों के बीच समस्या पैदा हो गई है। तो क्या ये स्थिति हमेशा के लिए रहेगी ? या फिर इसमें बदलाव होगा, इसको लेकर तालिबानी प्रवक्ता ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि एक बार सरकार बनने के बाद सभी चीजें साफ हो जाएंगी। तो उम्मीद की जानी चाहिए कि दोनों देशों के बीच अच्छे रिश्तों के साथ साथ बिजनेस भी अच्छे लेवल का होगा।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp