इस खूबसूरत हीरोइन को भारी पड़ी छोटी सी लापरवाही, माचिस की तिल्ली से हुई ख़ाक!

how a small mistake of hollywood actresses Martha Mansfield lead to her death

CrimeTak

18 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:09 PM)

follow google news

फिल्म जगत में कईं ऐसे कलाकार देखने को मिलते हैं जो अपनी फिल्मों को इस कदर अदाकारी करते है कि दर्शकों को लगता ही नहीं की वो वाक़ई किसीका किरदार अदा कर रहे हैं. हर सीन को इस कदर रियल बना देते हैं कि दर्शकों को उसी इमोशन का अहसास होता है, हालांकि कई बार ऐसी कोशिशें खतरनाक भी साबित हो जाती हैं. और इस बात की मिसाल आपको इस खबर को सुनकर हो जाएगी कैसे एक्टर्स या मेकर्स की चूक की वजह से शूटिंग सेट पर बड़ा हादसा हो गया.

इस किस्से को सुनकर आपको पता चलेगा कि कैसे एक तीसरे शख्स की लापरवाही की वजह से एक एक्ट्रेस की जान की चली गई थी. दरअसल हम बात कर रहे हैं मशहूर हॉलीवुड एक्ट्रेस मार्था मैन्सफील्ड (Martha Mansfield) की. फिल्म की शूटिंग करने के दौरान मार्था के साथ खौफनाक हादसा हो गया था जिसके बाद लोगों ने कईं कोशिश भी की पर दुर्भाग्य से उनकी जान नहीं बचाई जा सकी.

मार्था उस दौर की अदाकारा थीं जब फिल्मों में आवाज नहीं हुआ करती थी. हॉलीवुड फिल्म 'The Warrens of Virginia' (दी वॉरेन्स ऑफ वर्जिनिया) की शूट‍िंग के दौरान मार्था ने अपना सिविल वार कॉस्ट्यूम पहना हुआ था जो तेजी से आग पकड़ लेता है. मगर सीन खत्म करने के बाद थकान के चलते एक्ट्रेस अपनी गाड़ी में जाकर बैठ गईं और आराम करने लगीं. कमबख्त उसी वक्त वहां से गुजर रहे एक शख्स ने माचिस की तीली उनकी तरफ फेंक दी.

इस तीली की वजह से मार्था की सिविल वार ड्रेस ने आग पकड़ ली और वह बुरी तरह जल गईं. हादसे के बाद एक्ट्रेस को अस्पताल ले जाया गया और इलाज के दो दिन बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका और उन्होंने जान गंवा दी.

    follow google newsfollow whatsapp