पलवल में CCTV कैमरे के सामने कई लड़कों ने चाकू मार मर्डर कर दिया, 3 अरेस्ट

Haryana News : पलवल में 25 साल के युवक की हत्या. CCTV में कैद वारदात. 3 गिरफ्तार.

Palwal Murder Arrested

Palwal Murder Arrested

20 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:36 PM)

follow google news

फरीदाबाद से सचिन गौड़ की रिपोर्ट

Haryana Palwal Crime News : हरियाणा के पलवल में पुरानी रंजिश के चलते 25 साल के एक युवक की चाकू मार हत्या कर दी गई. कहा जा रहा है कि युवकों के ग्रुप ने इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने मामले में मृतक के भाई की शिकायत पर 13 नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या की ये वारदात मौके पर लगे सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गई. 

पलवल के गुप्ता गंज बाजार में देर रात चाकूबाजी की घटना में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई. डीएसपी सत्येंद्र कुमार ने  मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गुप्ता गंज बाजार निवासी तरुण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि बीती रात करीब 10 बजे के आसपास की बात है. हम तीन भाई पीड़ित, छोटा भाई अशोक चिंटू और मां शशि घर पर खाना खाकर लेट रहे थे. 

CCTV से मिला सुराग

इस दौरान अशोक चिंटू से यह कहकर बाहर चला गया कि मैं अभी 5 मिनट में बाजार होकर वापस आ रहा हूं. जो काफी इंतजार करने के बाद अशोक घर वापस नहीं आया. तो मेरा भाई चिंटू के फोन पर सूचना मिली कि तेरे भाई अशोक को कुछ युवकों ने मार मार कर घायल कर दिया है. सूचना मिलते ही पीड़ित अपने भाई चिंटू के साथ झगड़े की जगह गुप्ता गंज बाजार में पहुंचा। वहां उसके भाई अशोक को पवन दीपक, सोनू, थापा उर्फ मुकेश, चूहा उर्फ बृजेश, संदीप, राहुल व कुछ अन्य युवक तेजधार हथियार, ईंट पत्थरों व लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर रहे थे. आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए. जिसके बाद वह घायल अशोक को उपचार के लिए पलवल के सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने अशोक को मृत घोषित कर दिया. 

पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर 13 नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि इस विवाद में घायल हुए दो आरोपी पुलिस की देखरेख में अस्पताल में उपचाराधीन है. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश करके गहन पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा. रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से वारदात में प्रयोग किए गए हथियारों को बरामद किया जाएगा. आपको बता दें मृतक अशोक हत्या के एक मामले में आरोपी जेल से पेरोल पर आया हुआ था.

 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp