हरियाणा के पलवल जिले के औरंगाबाद गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों की लाश कमरे में मिली. मरने वालों में नरेश (35), उसकी पत्नी आरती (32), बेटी वर्षा (9), बेटा संजय (11) और भतीजी रविता (9) शामिल हैं. परिवार में अब सिर्फ उनकी सबसे छोटी 7 साल की बेटी प्रिया बची है. जो अभी झांसी में उसके रिश्तेदार के घर रह रही थी.
रात में खुश था परिवार, सुबह तीन बच्चों के साथ माता-पिता का मिला शव, मौत की वजह पर सस्पेंस
Haryana Palwal crime news 5 people of family died suicide case haryana crime news
ADVERTISEMENT
01 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:06 PM)
पुलिस के मुताबिक, नरेश ने पत्नी और बच्चों को पहले ज़हर या तो नींद की गोली दी और फिर तकिये से दम घोंट कर उन्हें मार दिया. सब को मारने के बाद उसने खुद पंखे से लटक कर जान दे दी. जब सुबह परिवार का कोई सदस्य नहीं जागा तो नरेश के पिता लखीराम ने पड़ोसियों को अंदर जाकर देखने को कहा. इसके बाद पुलिस को बुलाया गया और पुलिस द्वारा आगे की जांच शुरू की गई.
ADVERTISEMENT
कमरे में नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
पुलिस के मुताबिक, कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. प्रारंभिक जांच के अनुसार, कमरे में किसी बाहर के व्यक्ति के घुसने का कोई सबूत नहीं मिला है. किसी शव पर कोई चोट नहीं मिली है और ना ही ऐसा लग रहा है कि मरने वालों में से किसी के साथ जबरदस्ती हुई हो. जिससे काफी हद तक साफ हो जाता है कि मामला पारिवारिक है.
क्या हो सकते हैं कारण ?
नरेश ने यूपी के झांसी में कुछ समय पहले ढाबा शुरू किया था. जिसमें उसे फायदा के बजाय नुकसान हुआ और कर्ज बढ़ गया. तीन माह में काफी कर्ज हो गया था. नरेश दो दिन पहले ही झांसी से घर आया था. गांववालों के मुताबिक कर्ज चुकाने के लिए नरेश ने अपना ट्रैक्टर भी बेच दिया था. इसके पैसे जल्द ही मिलने वाले थे. उससे पहले ये कदम उठा लिया गया.
इससे परिवार और गांव का हर व्यक्ति हैरान है। गांव में शोक छाया हुआ है। पड़ोसियों के मुताबिक नरेश हँसमुख स्वभाव का व्यक्ति था. वो मंगलवार की शाम झांसी से लौटा था और खाना खाने के बाद रात 10 बजे तक पड़ोसियों व पारिवार के सदस्यों के साथ हंसी-मजाक कर रहा था। लगभग रात 10 बजे वह घर चला गया था। किसी को यकीन नहीं हो रहा कि नरेश ऐसा कर सकता है.
हालांकि, नरेश की साली ने उसके पिता लखीराम पर आरोप लगाया है कि वो उसकी बहन और जीजा पर पैसे देने का दबाव बनाता था. उसने बताया कि अभी कुछ दिन पहले नरेश ने अपना ट्रैकटर 3 लाख में बेचा था जिसमें से लखीराम कुछ हिस्सा माँग रहा था.
NOTE : ये ख़बर CRIME TAK के साथ इंटर्नशिप कर रहे नवीन कौशिक ने लिखी है.
ADVERTISEMENT