Haryana Hisar Murder : हरियाणा के हिसार में एक शख्स ने अपनी पत्नी की बेरहमी से मर्डर कर दिया. वो प्रेग्नेंट (Pregnant) थी. पेट में 4 महीने का बच्चा पल रहा था. लेकिन उस पति का दिल नहीं पसीजा. बीवी अस्पताल से रूटीन चेकअप कराकर लौट रही थी तभी पति ने चाकू से हमला कर दिया. एक मिनट में ही खूंखार बने पति ने 9 बार चाकू से हमला किया. वो तड़प-तड़प कर बदहवास हो गई. सांसें थम चुकी थी. पति थोड़ी देर के लिए आगे बढ़ गया. फिर सोचा कि कहीं बीवी जिंदा ना रह गई हो. लिहाजा, फिर से खून से सन चुकी उस जगह पर आया और 10वीं बार चाकू मारा.
प्रेमी संग लिव-इन में रहते हुए प्रेग्नेंट हुई बीवी तो पति ने 1 मिनट में ही तड़पा-तड़पाकर 9-10 बार चाकू मारे, मर्डर की अजीब कहानी
haryana hisar rajbala murder : बीबी को सरेआम कत्ल. 9 बार चाकू मारा, मर गई फिर आया 10वीं बार चाकू मारा. प्रेमी के साथ लिव-इन में रहने लगी थी बीवी. इसलिए किया मर्डर.
ADVERTISEMENT
haryana hisar crime news
04 May 2023 (अपडेटेड: May 4 2023 4:43 PM)
ये देखने के लिए अगर जिंदा होगी तो शरीर में कुछ हलचल होगी. लेकिन वो खामोश हो चुकी थी. उसकी बीवी का कसूर ये था कि वो पिछले कुछ महीने से पति का साथ छोड़कर अपने प्रेमी के साथ रह रही थी. वो भी लिव-इन रिलेशनशिप में. बस इसी बात से खफा होकर पति ने उसका कत्ल कर दिया. हरियाणा के हिसार में ये घटना 3 मई की है. जिस महिला की मौत हुई उसका नाम राजबाला था. उम्र करीब 29 साल थी. इसके कातिल पति का नाम रोशन लाल है. जिसके लिए राजबाला ने अपने पति का साथ छोड़कर प्रेमी के साथ लिव-इन रिलेशन में रहने लगी उसका नाम अशोक है. फिलहाल, पुलिस रोशन लाल को गिरफ्तार कर चुकी है. सनसनीखेज मर्डर की ये घटना को ऐसे समझिए.
ADVERTISEMENT
2013 में हुई थी शादी, कुछ साल बाद शुरू हुआ दूसरे से अफेयर
Murder Mystery : घटना हिसार के लांधड़ी गांव की है. राजबाला और रोशनलाल की साल 2013 में शादी हुई थी. अब इनका 5 साल का एक बेटा भी है. लेकिन इसी बीच राजबाला का पड़ोस में रहने वाले अशोक नाम के लड़के से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. पिछले कई साल में दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा है. इस बीच कुछ दिनों के लिए वो प्रेमी के साथ भागी थी तो पूरे मामले पर गांव में पंचायत हुई. ये कहा गया कि राजबाला को अपने पति के साथ ही रहना होगा. क्योंकि वो उसकी पत्नी है. बिना तलाक के वो अपने प्रेमी के साथ नहीं रह सकती. लेकिन राजबाला ने ये बात नहीं मानी.
10 महीने पहले ही प्रेमी के साथ भागी, लिव-इन में रहने लगी
अभी 10 महीने पहले ही राजबाला अपने प्रेमी अशोक के साथ घर से भाग गई थी. बेटे को उसने अपने पिता यानी बच्चे के नाना के घर छोड़ दिया था. इसके बाद दोनों लिव-इन में रहने लगे थे. इस बात से उसका पति काफी परेशान लगा था. इस बीच ये भी पता चला कि उसकी पत्नी प्रेग्नेंट हो चुकी है. वो 4 महीने की गर्भवती थी. इसके लिए एक सरकारी अस्पताल में रूटीन चेकअप के लिए जाती थी. इस बारे में जानकारी मिलने के बाद से ही रोशनलाल अपनी पत्नी की हत्या करने की फिराक में था.
1 मिनट में मारे 9 बार चाकू, सबकुछ CCTV में हुआ कैद
बताया जा रहा है कि लिवइन में रहते हुए ही राजबाला प्रेग्नेंसी के दौरान प्राइमरी हेल्थ सेंटर पर रूटीन चेकअप के लिए आती थी. वो एक अन्य महिला सिमरन के साथ 3 मई को इलाज के लिए अस्पताल आई थी. जैसे ही वो अस्पताल से बाहर निकल रही थी तभी उसका पति आया. उसके सिर पर खून सवार था. हाथ में चाकू था. उसने ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया. चाकू से पहला वार उसने राजबाला के पीछे से किया था. जिसके बाद वो सड़क पर नीचे गिर गई. इसके बाद उसने ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया. 1 मिनट में ही उसने 9 बार चाकू से हमला किया. इस हमले को देखकर आसपास के लोग दूर भाग गए. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि जब पूरी तरह से राजबाला मर गई तब रोशनलाल चला गया. लेकिन कुछ देर बाद ही फिर लौटा और 10वीं बार चाकू से हमला किया. इसके बाद अपने एक साथी की बाइक पर बैठकर फरार हो गया. इस घटना की सूचना मिलते ही हिसार पुलिस ने आरोपी की खोजबीन कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
ADVERTISEMENT