HARYANA CRIME NEWS:
बीवी के चरित्र पर था शक़, इसलिए डेढ़ साल की बेटी को पैरों से रौंद दिया, पसलियां टूटने से मौत
postmartum report reavels father killer of her daughter in haryana crime news
ADVERTISEMENT
22 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:07 PM)
हरियाणा के यमुनानगर में तीन महीने पहले हुई बच्ची की मौत में अब पुलिस ने उसके पिता पर ही केस दर्ज किया है. बीते 28 जुलाई को चंडीगढ़ पीजीआई में एक बच्ची की मौत हो गई थी. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट अब आई. रिपोर्ट में पता चला कि बच्ची की पसलियां टूटी हुईं थीं और उसके सिर में भी चोट थी.
ADVERTISEMENT
रिपोर्ट आने के बाद जब पुलिस ने जांच शुरू की तो पिता की हैवानियत का पता चला. पुलिस ने बताया कि आरोपी पिता का नाम निखिल कुमार है. दरअसल, निखिल को अपनी पत्नी पर शक था कि उसका किसी के साथ नाजायज संबंध है. उसे यह विश्वास था कि यह बच्ची भी उसकी बेटी नहीं है बल्कि उसकी पत्नी की नाजायज बेटी है. इसी के चलते वह अपनी पत्नी और बच्ची के साथ मारपीट करता रहता था.
क्या है पूरा सच
पुलिस ने बताया कि 17 जुलाई 2021 को निखिल ने पूनम के साथ मारपीट की और इसमें बच्ची देविका जमीन पर गिर गई. इस दौरान निखिल ने बच्ची को भी पीटा और लात मार-मारकर बच्ची की पसलियां तोड़ दी. इसमें उसे गहरी चोट लग गई और पेट में सूजन आ गई थी.
घटना के बाद से बच्ची का पेट फूलने लगा था. इसे देख उसकी मां ने 22 जुलाई को जगाधरी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था. वहां बिगड़ती हालत को देख उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया. जहां दिन-ब-दिन बच्ची की हालत बिगड़ती गई और अंत में 28 जुलाई को बच्ची की मौत हो गई.
पहले पुलिस से झूठ बोला
28 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली कि एक साल की देविका की पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज के दौरान मौत हो गई है. इसके बाद हेड कांस्टेबल अखिलेश कुमार पीजीआई में बच्ची का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे. वहां बच्ची की मां पूनम ने बयान दिया कि 25 जुलाई को वह रसोई में काम कर रही थी.
बेटी खेलते हुए बेड से गिर गई और रोने लगी. तब उसने बेटी को उठाया और चुप कराया. वहीं अगले दिन बेटी का पेट फूलते देख वो उसे जगाधरी सिविल अस्पताल ले गई. वहां से बच्ची को पीजीआई रेफर कर दिया था. पुलिस ने बच्ची की मां की बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.
मां ने बताया क्यों बोला था झूठ
अब सच सामने आने पर पुलिस ने जब मृत बच्ची की मां से पूछा कि पहले झूठ क्यों बोला था तो वो बोली कि उसे लगा कि बेटी तो चली गई, अगर पति जेल गया तो किस के सहारे रहेगी. इसलिए उसने ये सोचा कि अब बेटी के जाने के बाद कम से कम पति तो घर पर रहे. इसलिए घटना को लेकर झूठ बोल दिया था.
NOTE : ये ख़बर क्राइम तक के साथ इंटर्नशिप कर रहे नवीन कौशिक ने लिखी है.
ADVERTISEMENT