मोबाइल चोरी के शक दोस्त बने दोस्त के कातिल, डंडों से पीट-पीटकर की हत्‍या और बनाया वीडियो

Haryana Crime news: मोबाइल चोरी के शक दोस्त बने दोस्त के कातिल, डंडों से पीट-पीटकर की हत्‍या और बनाया वीडियो content=", , palwal , haryana , , , crime in palwal , "

CrimeTak

21 Dec 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:11 PM)

follow google news

Haryana Crime News: हरियाणा के पलवल में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक को मोबाइल चोरी के शक में दोस्तों ने ही बड़ी बेरहमी से लाठी डंडों से पीट-पीटकर मार डाला. आरोपियों ने मृतक के साथ मारपीट का वीडियो भी रिकॉर्ड किया. पुलिस ने वीडियो के आधार पर तीनों युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

मामला हरियाणा के पलवल का है. यहां दो युवकों ने अपने ही साथी को पीट-पीटकर मार डाला, क्योंकि उसने दोस्त का गिरा हुआ मोबाइल अपने पास रख लिया था. शुरुआत में पुलिस ने पिता की शिकायत पर सड़क हादसे में मौत का मामला दर्ज किया था. लेकिन वीडियो सामने आने के बाद हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

वीडियो सामने आने के बाद हुआ खुलासा
पलवल निवासी छिद्दी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि उसका बेटा राहुल 14 दिसंबर की सुबह बाइक पर सवार होकर रसूलपुर गांव में शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था. शादी समारोह में शामिल होने के बाद शाम को वापस घर के लिए आ रहा था, तभी गांव के नजदीक ही उसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई थी. पुलिस ने मामले में सड़क हादसे की करवाई की थी. लेकिन बाद में जब मृतक के साथ हुई मारपीट का वीडियो सामने आया तो पता चला कि यह हत्या है.

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि राहुल खान शादी में शामिल होने हसनपुर आया था, हरपाल उर्फ कलुआ, दिलजले और विशाल मिल गए. तीनों ने शराब पी, उसी दौरान हरपाल का मोबाइल फोन गिर गया, जिसे राहुल खान ने जेब में रख लिया. पुलिस के मुताबिक तलाशी में मोबाइल राहुल की जेब से मिल गया. जिस पर तीनों ने उसे पीटा और रात में हरपाल के घर पर रखा. अगले दिन सुबह चार बजे कलुआ, विशाल और दिलजले राहुल को आगरा नहर ले गए, जहां पर दिलजले ने वीडियो बनाया और अन्य दोनों आरोपियों ने उसकी पिटाई की.

इसके बाद तीनों उसे अस्पताल ले गए और परिजनों को सूचना दी की राहुल का एक्सीडेंट हो गया है, उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया है. राहुल खान के परिजन अस्पताल पहुंचे और एक्सीडेंट का केस दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी. लेकिन परिजनों ने खुद इस बारे में जानकारी जुटाई तो उन्हें एक वीडियो मिला. इसमें दो युवक राहुल को पीटते नजर आ रहे थे. उन्होने वीडियो पुलिस को दिया. पुलिस ने वीडियो के आधार पर युवकों को गिरफ्तार किया. युवकों ने अपना जुर्म कबूल लिया.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp